अज्ञात वाहन की ठोकर से एक ग्रामीण की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल
रायगढ़। बारात से घर लौटे रहे बाइक सवार दो ग्रामीणों को अज्ञात वाहन के चालक ने जोरदार ठोकर मार दिया, इस घटना में मौके पर ही एक ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। परिजनों की सुचना पर पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। उक्त मामला छाल थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक छाल थाने में ग्राम बडे तेन्दुमुडी के रहने वाले भोज राम राठिया ने रिपोर्ट लिखाते हुए बताया की 1 मई की शाम 7 बजे उसके बड़े पिताजी महेत्तर राम राठिया 62 साल अपने साथी आयोध्या राम राठिया के साथ मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 ए.जी.8455 में सवार होकर गांव के ही हेमन्त सिंह राठिया के लडके की बरात में शामिल होने ग्राम बडे तेन्दुमुडी से ग्राम नगोई गये थे। जहाँ से घर वापसी के दौरान महेत्तर राम राठिया और आयोध्या राम राठिया रात करीब साढ़े 12 बजे के आसपास जब कुडेकेला जंगल ढाबा के पास मेन रोड में पहुंचे ही थे कि अज्ञात वाहन के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते बाइक सवार दोनों ग्रामीण को पीछे से ठोकर मारकर फरार हो गया। जिससे महेत्तर राठिया के सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई । वहीं आयोध्या राठिया के नाक मुंह के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगने की वजह से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसका उपचार जारी है।
बहरहाल परिजनों की सुचना के बाद छाल पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 106(1), 125(ए) 281 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी वाहन चालक की पतासाजी में जुट गई है।