छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 11 जिलों में नए अध्यक्षों के नामों का किया ऐलान

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 11 जिलों में नए अध्यक्षों के नामों का ऐलान किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बालोद, दुर्ग ग्रामीण, बेमेतरा, कोंडागांव, नारायणपुर, कोरबा शहर, सारंगढ़ बिलाईगढ़, सरगुजा, बलरामपुर, बेमेतरा, कोरबा ग्रामीण कुल 11 जिला अध्यक्ष के नामों की सूची जारी की है। बता दें कि बहुत लंबे अरसे से नए अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर चर्चा चल रही थी। वहीं आज अचानक नए अध्यक्षों की सूची जारी हो गई।
प्रदेश में हुए नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है। चुनाव में कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर सामने आई और प्रदेश स्तर पर ही आप बड़ी का दौरा काफी चर्चा में रहा। लंबे प्रतीक्षा के बाद अब जिला अध्यक्ष बदले गए।
11 जिले के अध्यक्षों के नाम
बालोद – चंद्रेश हिरानी
दुर्ग ग्रामीण – राकेश ठाकुर
नारायणपुर – बिसेल नाग
कोंडागांव – बुधराम नेताम
कोरबा शहर – नाथूराम यादव
कोरबा ग्रामीण – मनोज चौहान
बलौदाबाजार – सुमित्रा घृतलहरे
सारंगढ़ बिलाईगढ़ – ताराचंद देवांगन
सरगुजा – बालकृष्ण पाठक
बलरामपुर – कृष्णा प्रताप सिंह
बेमेतरा – आशीष छाबड़ा




