Monday, December 1, 2025
Google search engine
HomeBlogखरसिया में ब्लड बैंक में हो रही समस्याओं को लेकर हेल्पिंग हैंड्स...

खरसिया में ब्लड बैंक में हो रही समस्याओं को लेकर हेल्पिंग हैंड्स क्लब की टीम मिली कलेक्टर से

खरसिया में ब्लड बैंक में हो रही समस्याओं को लेकर हेल्पिंग हैंड्स क्लब की टीम मिली कलेक्टर से

20 अप्रैल को महा रक्तदान शिविर का एम्स हॉस्पिटल रायपुर में होगा आयोजन, दूर दराज के ग्रामीण एवं हर वर्ग के लोगों को मिलेगी राहत

खरसिया। हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन द्वारा निरंतर ही पूरे प्रदेश के अनेकों प्रकार के सामाजिक कार्य निस्वार्थ भाव से किए जा रहे है । हर महीने रायपुर बिलासपुर भिलाई में रक्तदान शिविर सरकारी अस्पतालों में लगाए जाते आ रहे है। इसी कर्म में खरसिया में ब्लड बैंक में स्टाफ की टेक्नीशियन की कमी एवं इमरजेंसी केस में 24 घंटे रक्त उपलब्ध न होने जैसी अनेक समस्याओं के निवारण हेतु आज हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन की टीम ने रायगढ़ जिलाधीश कार्तिकेय गोयल से मुलाकात कर समस्याओं से उनको अवगत करवाया। इस कड़ी में हेल्पिंग हैंड्स क्लब के प्रदेश अध्यक्ष अंकित अग्रवाल रक्तदान प्रदेश संयोजक लोकेश गर्ग राहुल डनसेना सहित अन्य मौजूद रहे। हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के संरक्षक बंटी सोनी , संरक्षक मनोज गोयल,प्रदेश उपाध्यक्ष विन्नी सलूजा महिला विंग अध्यक्ष बबीता अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले महीने की 20 तारीख को छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा महाकुंभ रक्तदान का एम्स हॉस्पिटल रायपुर में होने जा रहा है जिससे दूर दराज ग्रामीण एवं हर वर्ग के लोगों को बहुत राहत मिलेगी । साथ ही खरसिया में भी आगामी दिनों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना है।
मानव सेवा माधव सेवा के संकल्प के साथ कार्य करती हुई यह संस्था आज हजारों लोगों तक मदद पहुंचा रही है जिसकी प्रशंसा आए दिनों सभी से सुनने मिलती है। जिलाधीश कार्तिकेय गोयल ने आश्वस्त कराया है कि जल्द ही समस्या का निवारण कर खरसिया सिविल अस्पताल में ब्लड बैंक 24 घंटे एवं स्टाफ me इजाफा किया जाएगा।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical