एम आई सी (महापौर परिषद) की पहली बैठक में लिए गए जनहित के फैसले

- जल, विद्युत एवं सफाई कार्यों से जुड़े विभागों में प्लेसमेंट कर्मचारियों की भर्ती के लिये कुल 8.63 करोड़ रूपये की स्वीकृती प्रदान की गई।
- बैठक में शहर में फोरलेन सड़क के निर्माण के लिए 21.10 करोड़ रूपये
- नगर निगम के टाउनहॉल के विरासत संरक्षण के लिए 3.50 करोड़ रूपये
- इंटरग्रेटेड़ ट्रैफिक मैनेंजमेंट सिस्टम प्रोजेक्ट के लिए 3.20 करोड़ रूपये
- पचधारी डैम के पास इको पार्क निर्माण के लिए 24.80 करोड़ रूपये
- शहर में मल्टीलेवल पार्किंग के लिए 39.50 करोड़ रूपये
- पहाड़ मंदिर एवं बालसमुंद के सौंदर्यीकरण के लिए 36.47 करोड़ रूपये
- कोतरारोड़ ओवर ब्रिज के नीचे के स्थान के विकास के लिए 3.47 करोड़ रूपये
- तालाबों के कायाकल्प के लिए 18.50 करोड़ रूपये
- पुराना सारंगढ़ बस स्टैण्ड़ स्थित मटन मार्केट के डेवलपमेंट हेतु 2.50 करोड़ रूपये
- डिग्री कॉलेज के सामने स्थित सब्जी बाजार एवं दुकानों एवं कैफेटेरिया के पुर्ननिर्माण के हेतु 12.50 करोड़ रूपये
- कायाघाट स्थित छठ घाट के पुर्ननिर्माण हेतु 16.10 करोड़ रूपये
- खर्राघाट के निर्माण हेतु 7.50 करोड़ रूपये
- केवड़ाबाड़ी से सुभाष चौक तक के नालों के तटीकरण हेतु 4.80 करोड़ रूपये
- गौरव पथ से सावित्री नगर तक के नालों के तटीकरण हेतु 4.25 करोड़ रूपये की राशि को स्वीकृति प्रदान की गई।




