Monday, December 1, 2025
Google search engine
HomeBlogएम आई सी (महापौर परिषद) की पहली बैठक में लिए गए जनहित...

एम आई सी (महापौर परिषद) की पहली बैठक में लिए गए जनहित के फैसले

एम आई सी (महापौर परिषद) की पहली बैठक में लिए गए जनहित के फैसले

  • जल, विद्युत एवं सफाई कार्यों से जुड़े विभागों में प्लेसमेंट कर्मचारियों की भर्ती के लिये कुल 8.63 करोड़ रूपये की स्वीकृती प्रदान की गई।
  • बैठक में शहर में फोरलेन सड़क के निर्माण के लिए 21.10 करोड़ रूपये
  • नगर निगम के टाउनहॉल के विरासत संरक्षण के लिए 3.50 करोड़ रूपये
  • इंटरग्रेटेड़ ट्रैफिक मैनेंजमेंट सिस्टम प्रोजेक्ट के लिए 3.20 करोड़ रूपये
  • पचधारी डैम के पास इको पार्क निर्माण के लिए 24.80 करोड़ रूपये
  • शहर में मल्टीलेवल पार्किंग के लिए 39.50 करोड़ रूपये
  • पहाड़ मंदिर एवं बालसमुंद के सौंदर्यीकरण के लिए 36.47 करोड़ रूपये
  • कोतरारोड़ ओवर ब्रिज के नीचे के स्थान के विकास के लिए 3.47 करोड़ रूपये
  • तालाबों के कायाकल्प के लिए 18.50 करोड़ रूपये
  • पुराना सारंगढ़ बस स्टैण्ड़ स्थित मटन मार्केट के डेवलपमेंट हेतु 2.50 करोड़ रूपये
  • डिग्री कॉलेज के सामने स्थित सब्जी बाजार एवं दुकानों एवं कैफेटेरिया के पुर्ननिर्माण के हेतु 12.50 करोड़ रूपये
  • कायाघाट स्थित छठ घाट के पुर्ननिर्माण हेतु 16.10 करोड़ रूपये
  • खर्राघाट के निर्माण हेतु 7.50 करोड़ रूपये
  • केवड़ाबाड़ी से सुभाष चौक तक के नालों के तटीकरण हेतु 4.80 करोड़ रूपये
  • गौरव पथ से सावित्री नगर तक के नालों के तटीकरण हेतु 4.25 करोड़ रूपये की राशि को स्वीकृति प्रदान की गई।
spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical