वार्ड नंबर 34 से नरेन्द्र चौबे का पार्षद चुनाव के चुनावी मैदान में उतरने के लिए नाम आया सामने
BJP यदि अवसर दे तो पार्षद के रूप में वार्ड क्रमांक 15 के जनता की सेवा में रहूंगा तत्पर- अंशु टुटेजा
वार्ड नं 40 से विनाया कारमोरे भाजपा से सशक्त महिला दावेदार

नरेंद्र कुमार चौबे रायगढ़ में आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है पत्रकारिता से जुड़े नरेंद्र चौबे कई वर्षों से सकारात्मक पत्रकारिता कर रहे हैं संघर्ष पूर्ण जीवन में रहते हुए भी इनका प्रयास जनहित में निरंतर जारी रहा हाल ही के कुछ वर्षों से फेसबुक लाइव के माध्यम से सिर्फ शहर की समस्याओं को उठाना ही नहीं बल्कि उनका पूरी तन्यता से निराकरण करना भी इनका उद्देश्य रहा, रायगढ़ के सुभाष चौक में सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा स्थापित करना हो या कबीर चौक में कबीर दास जी की प्रतिमा स्थापित करनी हो इसमें भी इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। रायगढ़ मैं पर्यावरणीय तथा सड़कों की समस्या पर ध्यान केंद्रित कर लोगों को दुर्घटना से बचाना इनका मुख्य उद्देश्य हमेशा से रहा है। अब आते हैं वार्ड की ओर तो किसी भी वार्ड के किसी भी व्यक्ति की समस्या जो उनके समक्ष पहुंचती है वह किसी भी स्तर की हो यह उसका समाधान करने में पीछे नहीं हटते। वार्ड में विगत कई वर्षों से सभी क्षेत्र में सक्रिय रहना वार्ड में इन्हें अलग पहचान दिलाता है साथ ही साथ उनके व्यवहार में सरलता सौम्यता की वजह से रायगढ़ के सभी दल के नेताओं के दिल में भी इनकी एक अलग छवि है किसी भी मुद्दों पर बेबाकी से अपना वक्तव्य रखते हुए उसे समस्या की तह तक जा करके समाधान करना इनको सबसे अलग बनाता है, हमेशा जनहित में सक्रिय रहना तथा प्रत्येक व्यक्ति की समस्या को अपना समझना यह इनकी खूबी है। रही बात वार्ड नंबर 34 की अगर इस वार्ड से इन्हें प्रत्याशी चुना जाता है तो वार्ड के साथ-साथ शहर विकास में एक नया आयाम जोड़े जाने की संभावना है।
नरेंद्र ने बिना राजनीतिक पृष्ठभूमि के स्वयं अपने काम के दम पर रायगढ़ में एक अलग पहचान बनाई है, जो व्यक्ति संपूर्ण रायगढ़ विकास के बारे में सकारात्मक सोच रखता है अगर वह वार्ड पार्षद बनता है तो उस वार्ड को आदर्श वार्ड बनाने से नहीं रोका जा सकता। वार्ड वासियों से बात करने पर हमने पाया की सभी विषय में बंटी चौबे उर्फ नरेंद्र चौबे वार्ड की समस्याओं पर नगर निगम जाकर समाधान ढूंढ हीं लाते हैं।
वार्ड नं 40 से विनाया कारमोरे भाजपा से सशक्त महिला दावेदार
नगरीय निकाय चुनाव के बिगुल बज चुके हैं निकायों में समाज हित में कार्य करने वाले प्रभावी लोग अपनी दावेदारी पेश करने में अग्रसर हो रहे हैं।
चुनावी सरगर्मी में वार्ड नंबर 40 जो कि सामान्य महिला वर्ग हेतु आरक्षित हुआ है वहां से एक सशक्त व्यक्तित्व का नाम सामने आ रहा है वो नाम है श्रीमती विनाया कारमोरे, जो समाज हित को अपनी जिम्मेदारी मानती है और परिवार की प्राथमिकताओं के साथ देश ,समाज के प्रति भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन निर्भीक रूप से करती हैं। वार्ड नंबर 40 में गजानन पुरम कॉलोनी में अपने पति श्री सुनील कारमोरे जी एवं परिवार के साथ निवास करती है।भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय सदस्य होने के साथ साथ समाज सेवी के रूप में हर क्षेत्र में अपना योगदान देती है और भारतीय जनता पार्टी से अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रही है ताकि समाज विकास में अपना योगदान और भी सक्रिय रूप से दे सके। विनाया कारमोरे को वर्तमान में महिला सशक्तिकरण के उदाहरण के रूप में देखा जा रहा है। समाजसेवी संगठन जैसे लायंस क्लब, लिनेस क्लब, जिंदल क्लब सी एस आर एक्टिविटीज में समाज विकास से जुड़े मुद्दों पर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती है, और अपने सरल स्वभाव से हर क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ती है। रायगढ़ महाराष्ट्र मंडल में जो कि अपने अच्छे उद्देश्यों के लिए रायगढ़ में अपनी अलग पहचान बना चुका है उसमें में भी विनाया कारमोरे का नाम हमेशा चर्चा में रहता है। साइबर जागरूकता के लिए रायगढ़ पुलिस द्वारा चलाई जा रही हर मुहिम में उन्होंने अपनी उपस्थिति योगदान दिया है। ऐसे में यदि पार्टी ने उन्हें वार्ड नंबर 40 से अपना उम्मीदवार बनाया तो वे वार्ड में विकास कार्यों के साथ वार्ड वासियों की हर समस्या में उनके साथ खड़े रहेगी। अपनी हर जिम्मेदारी निभाएगी यह विश्वास वो वार्ड वासियों और पार्टी को दिला रही है।
पार्टी यदि अवसर दे तो पार्षद के रूप में वार्ड क्रमांक 15 के जनता की सेवा में रहूंगा तत्पर- अंशु टुटेजा
रायगढ़-नगर निगम चुनाव को लेकर युवाओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है, राजनीति को समाज सेवा का सबसे सशक्त माध्यम माना जाता है पूर्व में युवाओं की राजनीति ने ज्यादा दिलचस्पी देखने को नहीं मिलती थी लेकिन अब युवा अपनी ऊर्जा को राजनीति में लगाना पसन्द करने लगे है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से राजनीति की शुरुआत करने वाले अंशु टुटेजा जो वर्तमान में भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता है उन्होंने पार्षद बनकर अपने वार्ड की जनता की सेवा करने का ध्येय बनाया है इनका कहना है की मै भाजपा का निष्ठावान कार्यकर्ता हूं यदि पार्टी मुझे अवसर दे तो मैं भाजपा का पार्षद बनकर अपने वार्डवासियों की सेवा में अपना सर्वस्व देकर सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा।
राजनीति में युवाओं की बढ़ती स्वीकार्यता सशक्त समाज के निर्माण के लिए महती आवश्यक है।भाजपा सदैव युवाओं की ऊर्जा का सही उपयोग राष्ट्र निर्माण के लिए करती आई है।वर्तमान में भाजयुमो प्रदेश में रहकर बिलासपुर जिले के संगठन का प्रभार देख रहे अंशु टुटेजा किसी परिचय के भी मोहताज नहीं है, सेवा भाव का आशीर्वाद अपने स्वर्गीय पिता मंजीत सिंह टुटेजा से ही प्रारंभ से ही मिल गया था,उनके सिखाए संस्कार आज इनके जीवन की कार्यशैली में दिखाई पड़ती है। अपने गृह वार्ड 15 के हर सामाजिक एवं धार्मिक कार्य में सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी निभाते हैं अंश।




