Tuesday, December 2, 2025
Google search engine
HomeBlogवित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

भविष्य की आवश्यकताओं के अनुसार हो अधोसंरचनात्मक विकास कार्यों की रूपरेखा- वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी

वित्त मंत्री चौधरी ने कहा निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सर्वोपरि, काम समय से पूरा हो इसका ध्यान रखें

वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

रायगढ़, 28 दिसंबर 2024/वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों से कहा कि अधोसंरचना विकास को लेकर जो भी प्रोजेक्ट बनाए जा रहे हैं उनका प्रस्ताव भविष्य की आवश्यकताओं के अनुसार तैयार करें। सड़क, पुल पुलिया, स्वास्थ्य सुविधाएं, स्कूल कॉलेज तथा अन्य दूसरे विभागों से जुड़े के कामों की रूपरेखा आने वाले 20 सालों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए बनाए जाएं। ये प्रोजेक्ट ऐसे हों जो लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आएं। वित्त मंत्री श्री ओ पी चौधरी ने शनिवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय काम काज की गहन समीक्षा की। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव, डीएफओ स्टाइलो मंडावी बैठक में उपस्थित रहे।
वित्त मंत्री ओ पी चौधरी विभागीय अधिकारियों से उनके विभाग अंतर्गत चल रहे कार्यों और आगे की कार्ययोजना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, लोक निर्माण विभाग, सेतु, पीएमजीएसवाय, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, जल संसाधन, नगर निगम, केलो परियोजना, ग्रामीण यांत्रिकी विभागों के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने स्वीकृत कार्यों को प्रारंभ करने और गुणवत्ता के साथ काम पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ इन विभागों में आगे के प्रस्तावित कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक कार्यों का प्रस्ताव तैयार कर विभाग प्रमुखों को भेजें। जिससे इन्हें बजट में शामिल किया जा सके।
बैठक में नगर निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय, एसडीएम रायगढ़  प्रवीण तिवारी, डिप्टी कलेक्टर  महेश शर्मा, ईई पीडब्लूडी अमित कश्यप सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सर्वोपरि, समय पर काम पूरा हो इसका ध्यान रखें
वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सर्वोपरि होनी चाहिए। जितने भी निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं अधिकारी इनका नियमित निरीक्षण करें। क्वालिटी मॉनिटरिंग पर सभी का फोकस होना चाहिए। समय सीमा में काम पूरा हो इसका ध्यान रखें।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical