Monday, December 1, 2025
Google search engine
HomeBlogरोजगार की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे कसडोल के ग्रामीण

रोजगार की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे कसडोल के ग्रामीण

रोजगार की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे कसडोल के ग्रामीण


जनकर्म न्यूज
रायगढ़। तमनार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कसडोल के भू प्रभावित ग्रामीण रोजगार की मांग को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं। ग्रामीणों की मानें तो उनकी 250 एकड़ जमीन पर जिंदल द्वारा सोलर प्लांट लगाया जा रहा है, लेकिन प्रभावितों को नौकरी के नाम पर सिर्फ आश्वासन का झुनझुना थमाया जा रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि जिंदल प्रबंधन द्वारा किसानों की जमीन खरीद कर सोलर प्लांट बैठाने के बाद किसी भी प्रभावित किसान परिवार को रोजगार मुहैया नहीं कराया गया है। जबकि जमीन अधिग्रहण के पूर्व प्रबंधन द्वारा प्रभावित परिवार को रोजगार देने की बात कही गई थी, लेकिन प्रबंधन द्वारा रोजगार के नाम पर वादाखिलाफी की गई। जिससे मजबूरन प्रभावित ग्रामीणों के द्वारा सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरुआत कर दी गई है। जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र तमनार के ग्राम पंचायत कसडोल में जिंदल पावर प्लांट द्वारा लगभग 250 एकड़ कृषि भूमि में सोलर प्लांट स्थापित किया जा रहा है।

जिससे गांव के अधिकतर किसानों की जमीन हाथ से निकल चुकी है। कृषि आधारित जीवन में ग्रामीणों के पास कृषि के अलावा अन्य कोई आय का साधन नहीं है। कृषि जमीन बेच डालने के बाद प्रभावित परिवार में रोजगार की समस्या उत्पन्न होने लगी है।
प्रबंधन का कार्य प्रभावित
भू प्रभावित ग्रामीणों के द्वारा रोजगार की समस्या को लेकर परिसर के मुख्य द्वार पर टेंट के नीचे सुबह से प्रदर्शन किया जा रहा है। जिससे परिसर के अंदर कोई भी गाडिय़ां नहीं जा पा रही, और ग्रामीणों ने प्रबंधन के सारे कार्य बंद करा दिए हैं। हालांकि खबर लिखे जाने तक मौके पर ना तो प्रशासनिक अमल पहुंचा और ना ही प्रबंधन के द्वारा कोई पहल की गई है। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उन्हें रोजगार नहीं दिया जाता है, तब तक वे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical