Wednesday, October 15, 2025
Google search engine
HomeBlogरेलवे के निर्माण कार्य से मालधक्का-स्टेशन रोड हुई संकरी, राहगीर हो रहे...

रेलवे के निर्माण कार्य से मालधक्का-स्टेशन रोड हुई संकरी, राहगीर हो रहे हैं परेशान

रेलवे के निर्माण कार्य से मालधक्का-स्टेशन रोड हुई संकरी, राहगीर हो रहे हैं परेशान


सडक़ पर फैले निर्माण सामग्रियों से आवागमन हो रहा बाधित, ट्रेन आने के समय लगता है जाम


जनकर्म न्यूज
रायगढ़। रेलवे के निर्माण कार्य से मालधक्का-स्टेशन रोड संकरी हो गई है। जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सडक़ पर फैले निर्माण सामग्रियों से आवागमन बाधित हो रहा है। इस ओर स्थानीय पार्षद भी ध्यान नहीं दे रही हैं।
दरअसल अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रायगढ़ रेलवे स्टेशन का कायाकल्प हो रहा है, लेकिन कछुआ गति से काम चलने की वजह से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ठेकेदार द्वारा निर्माण सामग्रियों को इसी सडक़ में ही डंप कर दिया गया है। जिससे पहले से संकरी सडक़ और भी संकरी हो गई है। जब कभी स्टेशन में ट्रेन आती है तो यहां यात्रियों व उन्हें लेने पहुंचे लोगों की भीड़ लग जाती है। वहीं दुपहिया, चारपहिया व ऑटो की रेलमपेल से इस मार्ग में जाम लग जाता है। क्योंकि संकरी सडक़ होने के कारण वाहनें निकल नहीं पाती और लोगों को परेशान होना पड़ता है। सडक़ से निर्माण सामग्री हटाने को लेकर स्थानीय पार्षद पूनम सोलंकी भी ध्यान नहीं दे रही हैं।


जर्जर सडक़ की कब बदलेगी तस्वीर
रामनिवास चौक से मालधक्का, स्टेशन रोड सालों से बदहाल स्थिति में है। जिससे इस मार्ग में चलने वाले राहगीर काफी परेशान हैं। ज्यादातर लोग स्टेशन जाने के लिए इसी रास्ते का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन दुख की बात यह है कि यह सडक़ कई सालों से जर्जर अवस्था में है। रामनिवास चौक से सडक़ पर बड़े-बड़े गड्ढों की शुरुआत होती है जोकि स्टेशन तक भी खत्म नहीं होती।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical