Wednesday, October 15, 2025
Google search engine
HomeBlogसरपंच की कारस्तानी, पत्नी को वेंडर बना कर किया लाखों का घोटाला

सरपंच की कारस्तानी, पत्नी को वेंडर बना कर किया लाखों का घोटाला

सरपंच की कारस्तानी, पत्नी को वेंडर बना कर किया लाखों का घोटाला


जांच टीम बनने के बाद भी अब तक सरपंच के खिलाफ नहीं हुई कोई कार्रवाई


जनकर्म न्यूज
रायगढ़। जिले के बगचबा पंचायत में सरपंच ने जमकर भ्रष्टाचार किया है। सरपंच ने अपने पत्नी को वेंडर बनाकर बिना निर्माण कार्य कराए लाखों रुपए का भुगतान कर लिया है। मामले की जानकारी अन्य पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीणों को मिली तब ग्रामीणों ने मामले की शिकायत कलेक्टर से कर दी और जांच टीम भी बनाई गई, लेकिन अब तक सरपंच पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है।


दरअसल घरघोड़ा जनपद के बगचबा पंचायत के सरपंच पुनिराम रठिया ने अपनी पत्नी गणेश बाई को सचिव गया राम राठिया के साथ मिलकर लाखों का भुगतान कर दिया और जो निर्माण कार्य करना था वो कराया ही नहीं। सडक़ के नाम पर भुगतान किया गया, लेकिन सडक़ ही गायब है। ग्रामीणों का आरोप है कि पाइप लाइन बिछाने के नाम से भी पैसे आहरण किए गए, लेकिन पाइप लाइन भी नहीं बिछाई गई। मामला और स्पष्ट तब हुआ जब ग्रामीण ने आरटीआई लगाकर मामले की जानकारी मांगी तो जानकारी दी गई कि कब-कब कितने पैसे का आहरण किया गया है। इसमें जून 2023 से मार्च 2024 तक 5 बार मे 13 लाख रुपए का भुगतान सरपंच ने अपनी पत्नी के नाम किया है। साथ ही शौचालय बनाने के नाम पर 6 लाख 72 हजार रुपए भी निकाले गए है, जिसके रिकवरी के आदेश आने के बाद भी पैसा की भरपाई सरपंच सचिव ने नहीं की है।
दरअसल पंचायती राज अधिनियम में स्पष्ट है कि सरपंच अपने पत्नी, बेटे परिवार के लोगों से विक्रय नहीं कर सकता, लेकिन यहां के सरपंच ने 2020 के चुनाव जीतने के बाद 2021 में अपने पत्नी के नाम से फर्म बनाकर खरीदी कर ली।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical