एमएसपी के खिलाफ कोर्ट में क्रीमिनल केस फाइल करेगा आईएचएसडी
लैडल ट्रांसफर ट्राली के प्रयोग पर अब तक लगा हुआ है प्रतिबंध
जनकर्म न्यूज
रायगढ़। एमएसपी प्लांट में गर्म मटेरियल की चपेट में आने से क्रैन ऑपरेटर की मौत मामले में प्लांट प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग (आईएचएसडी) प्रबंधन के खिलाफ कोर्ट में क्रीमिनल केस फाइल करने की तैयारी में है। जबकि पुलिस भी अपने स्तर से मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। वहीं अब तक लैडल ट्रांसफर ट्राली के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा हुआ है।
दरअसल 27 अगस्त को एमएसपी प्लांट में हॉट मटेरियल की चपेट में आने से क्रेन ऑपरेटर की मौत हो गई थी। इसके बाद औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारी द्वारा मौके का निरीक्षण कर कारखाने की स्टील मेल्टिंग शॉप के मेगा शेड में स्थापित लैडल ट्रांसफर ट्राली के प्रयोग को तब तक के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था। वहीं कंपनी प्रबंधन को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया था। कंपनी द्वारा स्पष्टीकरण पेश कर ट्राली के प्रयोग को फिर से शुरू करने की मांग की गई, लेकिन आईएचएसडी के अधिकारी उक्त जवाब से संतुष्ट नहीं हुए और लैडल ट्रांसफर ट्राली के प्रयोग पर फिलहाल प्रतिबंध रहने की ही बात कही। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से कई उपाय करने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा विभाग द्वारा एमएसपी प्लांट के खिलाफ कोर्ट में क्रीमिनल केस फाइल करने की बात कही जा रही है। जिसमें दो साल की सजा व एक लाख रुपए के जुर्माना का भी प्रावधान है।

पुलिस भी दर्ज करेगी एफआईआर
इधर क्रेन ऑपरेटर की मौत के बाद पुलिस ने भी मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। मर्ग जांच के दौरान पुलिस द्वारा भी लापरवाही बरतने वाले कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात कही जा रही है। जिससे एमएसपी प्लांट प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ती जा रही है।
एमएसपी प्लांट प्रबंधन द्वारा स्पष्टीकरण दिया गया था, जिससे हम संतुष्ट नहीं हुए। फिलहाल कंपनी में लैडल ट्रांसफर ट्राली के प्रयोग पर अब तक प्रतिबंध लगा हुआ है। जल्द ही कंपनी प्रबंधन के खिलाफ कोर्ट में क्रीमिनल केस फाइल किया जाएगा।
– मनीष श्रीवास्तव
उप संचालक, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग