भाजपा पार्षदों ने रामलीला मैदान के अधूरे जीर्णोधार की जांच कराने एवं भुजबधान तलाव की सफाई करने हेतु आयुक्त को सौपा ज्ञापन

इंजीनियर एवं ठेकेदार के ऊपर नियमानुसार कार्यवाही करने की करी मांग
आज भाजपा पार्षद दल ने रामलीला मैदान के नवनिर्माण हेतु अधिकृत ठेकेदार एवं इंजीनियर के द्वारा गुणवत्ता पूर्वक निर्माण नहीं किया गया और उसे अधूरा छोड़ दिया गया है जिससे की रामलीला मैदान की स्थिति खेलने योग्य नहीं बन पाई है जिसकी जांच होना आवश्यक है उन्होंने अपने ज्ञापन में आयुक्त महोदय से मांग की है कि उचित जांच उपरांत कार्य सही ना पाए जाने पर ठेकेदार एवं इंजीनियर के विरुद्ध नियमाअनुसार कार्यवाही करे।
वहीं भाजपा पार्षद दल ने एक और ज्ञापन सौंपते हुए वार्ड नंबर 2 बैकुंठपुर धागाडीपा तालाब वर्तमान में बहुत ज्यादा गंदगी से भरा हुआ है इसके पानी में कीड़े एवं मच्छरों का अंबार लगा हुआ है जिससे कि आम जनता को धार्मिक अनुष्ठान हेतु भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है समय-समय पर होने वाले पर्व जैसे पितर पक्ष में जल अर्पण एवं कार्तिक पूर्णिमा में स्नान ध्यान हेतु तालाब की साफ सफाई करने की आवश्यकता होती रहती है उन्होंने दिए ज्ञापन में तालाब की साफ सफाई करने के लिए भी मांग की है भाजपा पार्षद दलों में शीनू राव, सुभाष पांडेय, अशोक यादव, पंकज कंकरवाल, श्यामलाल साहू, नीलम रंजू,पदुम प्रजापति शामिल थे।