Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
HomeBlogमजबूरी नहीं अब सहमति से ही चक्रधर समारोह जाएंगे स्कूली छात्र

मजबूरी नहीं अब सहमति से ही चक्रधर समारोह जाएंगे स्कूली छात्र

मजबूरी नहीं अब सहमति से ही चक्रधर समारोह जाएंगे स्कूली छात्र
चक्रधर समारोह में भीड़ बढ़ाने जारी किया था आदेश
जनकर्म न्यूज
रायगढ़। रायगढ़ बीईओ द्वारा स्कूली बच्चों को नियमित रूप से चक्रधर समारोह देखने जाने के फरमान ने पूरे जिले में हडक़ंप मचा दिया था। बुधवार को जनकर्म ने यह मामला प्रमुखता से उठाया तो शिक्षा विभाग की भी किरकिरी हुई।जिसके बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर बीईओ ने आनन-फानन में उक्त आदेश को निरस्त कर दिया और अब हर छात्रों को समारोह में उनकी सहमति से ही ले जाने की बात कही गई है।
दरअसल चक्रधर समारोह में भीड़ बढ़ाने के लिए प्रशासन के निर्देश पर बीईओ ने अजब-गजब आदेश जारी कर दिया था। उक्त आदेश में हर दिन दो से तीन स्कूली बच्चों को प्रभारी शिक्षकों के साथ चक्रधर समारोह देखने जाने का आदेश दिया गया था। बकायदा इसका चार्ट बना कर स्कूली बच्चों की संख्या भी दर्ज कर दी गई थी। जिससे स्कूल के बाद समारोह देखने और देर रात तक घर लौटने में बच्चों व उनके अभिभावकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। बुधवार को प्रकाशित अंक में जनकर्म ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया तो सरकारी विभागों में हडक़ंप मच गया। वहीं शिक्षा विभाग की काफी किरकिरी हुई। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन के आला अफसरों ने आदेश निरस्त करने के लिए कहा। ऐसे में बुधवार को ही आनन-फानन में बीईओ ने आदेश को निरस्त करते हुए कहा कि सांस्कृतिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जो विद्यार्थी चक्रधर समारोह देखने जाने में सहमत हों वो जा सकते हैं। उक्त आदेश के निरस्तीकरण के बाद छात्रों व उनके अभिभावकों ने राहत की सांस ली है।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical