Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
HomeBlogतेतला के आकाश जनरल स्टोर में डेढ़ माह में दो बार चोरी

तेतला के आकाश जनरल स्टोर में डेढ़ माह में दो बार चोरी

तेतला के आकाश जनरल स्टोर में डेढ़ माह में दो बार चोरी, सो रही पुलिस

पहले मामले में आरोपियों का अब तक नहीं सुराग, इस बार चोरों ने फिर दी पुलिस को चुनौती


रायगढ़। पुसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतला स्थित आकाश जनरल स्टोर में डेढ़ माह में दो बार चोरों ने धावा बोला है। वहीं पुसौर पुलिस नींद में गाफिल नजर आ रही है। पहले चोरी के मामले में पुलिस को आरोपियों का अब तक सुराग नहीं मिला है। जिससे चोरों ने इस बार फिर से पुलिस को खुली चुनौती दी है।
दरअसल तेतला में विकास गुप्ता का आकाश जनरल स्टोर के नाम से किराना दुकान है। 22 जुलाई की रात अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे शटर को उठा कर दुकान में प्रवेश किया और दुकान से क्रीम, पान मसाला, खाद्य तेल सहित करीब 70 हजार के सामानों को पार कर दिया। मामले की रिपोर्ट थाने में भी की गई और पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज किया, लेकिन अब तक आरोपियों का पता नहीं चल सका है। इसी क्रम में 8 सितंबर की रात भी विकास दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। सुबह दुकान आया तो देखा कि सामने के शटर का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखने पर सारा सामान बिखरा पड़ा था। इसके बाद घटना की जानकारी पुसौर थानेदार को दी गई। सूचना पर थानेदार मौके पर भी पहुंचे और आरोपियों के पतासाजी की बात कही। खास बात यह है कि डेढ़ माह के भीतर एक ही दुकान को टारगेट कर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। पहले ही इस दुकान में चोरी की घटना होने पर पुलिस को अलर्ट हो जाना चाहिए था, लेकिन पुसौर पुलिस की सुस्त कार्यशैली के कारण चोरों ने फिर से उसी दुकान को निशाना बनाया है। जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल भी उठ रहे हैं। फिलहाल इस चोरी में भी चोरों ने दुकान से करीब 70 हजार का सामान पार कर दिया है।
एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए आरोपी
आकाश जनरल स्टोर में पिछली बार हुई चोरी की वारदात से दुकानदार अलर्ट हो गया था। उसके द्वारा खराब पड़े चारों सीसीटीवी कैमरे को सुधरवा लिया गया था। रात करीब 3 बजे तीन चोर यहां चोरी करने पहुंचे थे। जिसमें से एक ने मुंह पर कपड़ा ढंका था। वारदात को अंजाम देने से पहले चोरों ने एक कैमरे को कपड़े से ढंक दिया अैर दो कैमरे को तोड़ दिया। जबकि एक कैमरे पर उनकी नजर नहीं गई और उसी कैमरे में आरोपी कैद हो गए। आरोपियों को हुलिया को देख गांव के रहवासी व पीडि़त दुकानदार भी उन्हें नहीं पहचान पा रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह कोई बाहरी गिरोह है, जो यहां सक्रिय हो गया है।
वर्सन
मुझे मामले की जानकारी नहीं है, मैं दिखवाता हूं।
आकाश मरकाम, एएसपी, रायगढ़।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical