Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
HomeBlogमीना बाजार के गार्डों ने गुंडई की हद कर दी पार, राहगीरों...

मीना बाजार के गार्डों ने गुंडई की हद कर दी पार, राहगीरों पर बरसाई लाठियां

*मीना बाजार के गार्डों ने गुंडई की हद कर पार, राहगीरों पर बरसाई लाठियां*

*सोशल मीडिया में वीडियो हुआ वायरल, लोग कार्रवाई की कर रहे मांग*

*रायगढ़।* बीती रात मीना बाजार के गार्डों ने गुंडई की हद पार कर दी। उनके द्वारा मेला देखने आए राहगीरों पर जमकर लाठियां बरसाई गई। जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए गार्डों व मीना बाजार संचालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
बताया जा रहा है कि मीना बाजार के संचालक द्वारा रेलवे अंडर ब्रिज के पास हनुमान मंदिर के सामने सुरक्षा के लिहाज से कुछ लोकल लडक़ों को बतौर सिक्योरिटी गार्ड्स तैनात करके रखा गया है। गुरुवार की रात जब कुछ युवक अपने परिवार के साथ मेला से लौट रहे थे तब किसी बात को लेकर ये तथाकथित गार्ड गुंडागर्दी पर उतर आए। उनके द्वारा कुछ युवकों को लाठी-डंडा व लात-घूसा से बेरहमी से पीटा गया। जबकि मार खाने वाले युवक हाथ जोड़ कर रहम की भीख मांगते रहे, लेकिन गार्डों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। तभी वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस पूरे माजरे को अपने मोबाइल पर कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर इस वीडियो को वायरल कर दिया। इसके बाद तो लोग पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाने लगे। क्योंकि मीना बाजार के आसपास इतना सब कुछ होता रहा और वहां पुलिस के जवान तक नजर नहीं आए। जबकि ऐसे भीड़भाड़ वाले माहौल में पुलिस की तैनाती आवश्यक है। फिलहाल लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

*वर्सन*
मारपीट करने वाले दो युवक राहुल मुखी और आतिश बाघ बापूनगर के रहने वाले हैं। उनको मीना बाजार संचालक द्वारा वहां गार्ड बना कर तैनात किया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 170 बीएनएस के तहत प्रतिबंद्धात्मक कार्रवाई की गई है। वहीं उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया है। हमारे द्वारा प्रार्थी को काफी खोजा गया, लेकिन वह नहीं मिला वरना उसमें और भी धाराएं जुड़ती।
*मोहन भारद्वाज, टीआई जूटमिल थाना*

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical