पुसौर में महिला से गैंगरेप के 7 आरोपियों की हुई शिनाख्त,एक नाबालिग भी था शामिल
कोर्ट ने नाबालिग को बाल संपेक्षण गृह और आरोपियों को भेजा जेल
जनकर्म न्यूज
रायगढ़। रायगढ़ पुलिस में गैंगरेप के मामले में नाबालिग समेत कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेश किए जाने के बाद सभी आरोपियों को जेल दाखिल कर दिया गया और नाबालिग को बाल संपेक्षण गृह भेजा गया है। घटना के बाद कांग्रेस पार्टी ने इस मामले में चार विधायकों सहित पांच लोगों की एक जांच टीम गठित की है।
जिला मुख्यालय से महज 20 किलोमीटर दूर 27 वर्षीय एक महिला के साथ गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की और कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। दरअसल पीड़िता रक्षाबंधन त्योहार मनाने के बाद एक स्थानीय मेला देखने जाने के लिए एनटीपीसी के पास बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान नशे में धुत कई युवक उसे उठाकर तालाब किनारे लेकर गए और उसके साथ गैंगरेप किया। बताया जा रहा है कि इस घटना में 8 से ज्यादा शामिल हैं। करीब 5 घंटे तक महिला से गैंगरेप करने के बाद आरोपी फरार हो गए। सामूहिक दुष्कर्म की शिकार पीड़िता घटना के बाद किसी तरह अपने घर पहुंची और अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी और कल देर शाम पुसौर थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अलग-अलग टीमें गठित की और आरोपियों की धरपकड़ शुरू की।
ये 7 आरोपी हुए गिरफ्तार
पुलिस के सूत्रों के अनुसार गैंगरेप की यह वारदात करीब 4 से 5 घंटे तक चलती रही और इस दौरान सभी युवक महिला के जिस्म को नोंचते रहे। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 70 (1), 351 (2) के तहत अपराध दर्ज लिया। गिरफ़्तार आरोपियों में राहुल चौहान 19 वर्ष, मोनू साहु 23 वर्ष,राहुल खड़िया 19 वर्ष,उत्तम मिर्धा 20 वर्ष,नरेंद्र सिदार 23 वर्ष,बबलू देहरिया 19 वर्ष और एक नाबालिग बालक भी शामिल है।
उमेश पटेल ने बताया सरकार और प्रशासन की नाकामी
पुसौर में हुये गैंगरेप मामले में कांग्रेस ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। सीएम भूपेश बघेल ने एक्स पर पोस्ट कर ऐसी घटना पर चिंता जताई और साय सरकार की खिंचाई की। वहीं मंत्री उमेश पटेल ने भी घटना को शर्मनाक बताते हुए पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा कि यह घटना ना केवल जिला प्रशासन की नाकामी है बल्कि राज्य सरकार की संवेदनहीनता को भी उजागर करती है। सरकार और प्रशासन की नाकामी के चलते हमारी मां बहनें सुरक्षित नहीं हैं।
कांग्रेस ने बनाई अपनी जांच समिति
घटना के बाद मामले में राजनीति भी तेज हो गई है। कांग्रेस ने इस गैंगरेप की जांच के लिए अपनी पार्टी की 5 सदस्यीय जांच समिति गठित की है। समिति में विधायक सारंगढ़ उत्तरी जांगडे, लैलूंगा विधायक विधावती सिदार, सरायपाली चातुरी नंद, बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राणलहरे सहित अरूण मलाकार सारंगढ़ को शामिल किया गया है।