परिसीमन से बदलेगी जिले की तस्वीर, सारंगढ़ के 7 सदस्य हो जाएंगे अलग
जिला पंचायत में सदस्यों के चुनाव से पहले होना है परिसीमन
जनकर्म न्यूज
रायगढ़। परिसीमन से जिले की तस्वीर बदलने वाली है। सारंगढ़ जिला बनने के बाद अब उक्त क्षेत्र के 7 सदस्य अलग हो जाएंगे। जिला पंचायत में सदस्यों के चुनाव से पहले ही परिसीमन होना है, जिसकी रणनीति तैयार की जा रही है।
दरअसल जनवरी 2025 तक जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव संपन्न होना है। इससे पहले सदस्यों के क्षेत्रों को लेकर फेरबदल होना है। सारंगढ़ जिला बन चुका है। ऐसे में चुनाव से पहले सरिया, बरमकेला व सारंगढ़ तहसील के 7 सदस्य अलग होकर सारंगढ़ जिले में चले जाएंगे। जिससे 18 सदस्य ही रायगढ़ जिले में रह जाएंगे। इसके बाद इन 18 सदस्यों के क्षेत्रों का दायरा भी घट-बढ़ सकता है। इसलिए चुनाव से पहले जिला पंचायत को परिसीमन कराना है। कहा जा रहा है कि कुछ नई पंचायती भी बनेंगी। जिला पंचायत सीईओ की मानें तो अभी परिसीमन को लेकर शासन से कोई निर्देश नहीं आया है, सिर्फ सारंगढ़ क्षेत्र के सदस्यों के उक्त जिले में जाने की जानकारी मिली है। हालांकि परिसीमन होना है, यह दिसंबर तक पूरा होगा। इस बीच शासन से भी गाइडलाइन आ जाएगी।
ये सदस्य चले जाएंगे सारंगढ़ जिले में
रायगढ़ से अलग होकर 7 सदस्य सारंगढ़ जिले में चले जाएंगे। जिसमें बैजंती नंदू लहरे कोसीर, तुलसी विजय बसंत गुड़ेली, अनिका विनोद भारद्वाज कोतरी, सीता चिंतामणि पटेल सोनाडुला, कैलाश शक्राजीत नायक नवापाली बरमकेला, अजय जवाहर नायक लोधिया बरमकेला व विलास तिहारू राम सारथी लेंध्रा बरमकेला शामिल हैं।