Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
HomeBlogरेलवे स्टेशन में बंदरों का आतंक, सहमे रहते हैं यात्री

रेलवे स्टेशन में बंदरों का आतंक, सहमे रहते हैं यात्री

*रेलवे स्टेशन में बंदरों का आतंक, सहमे रहते हैं यात्री*

*लोगों का सामान छीन कर भागते हैं बंदर, होती है परेशानी*

*रायगढ़।* रेलवे स्टेशन में बंदरों का आतंक इस कदर है कि यात्री सहमे रहते हैं। फुट ओवरब्रिज में 24 घंटे बंदरों का कब्जा रहता है। प्लेटफार्म पर बंदर यात्रियों का सामान छीन ले जाते हैं। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है।
लंबे समय से रायगढ़ रेलवे स्टेशन में बंदरों ने कब्जा जमा रखा है। खाने के चक्कर में बंदर लोगों का सामान तक छीन ले जाते हैं। बंदरों के डर से लोग इधर-उधर भागते नजर आते हैं। खासकर बच्चे काफी ज्यादा डर जाते हैं। प्लेटफार्म पर ट्रेन की प्रतीक्षा में बैठे यात्रियों का सामान उठा ले जाना आम बात है। बंदर सामान छीनने के बाद फुट ओवर ब्रिज के उपर चढ़ जाते हैं। इनसे बचने के लिए कभी-कभी यात्री रेलवे ट्रैक को पार कर दूसरे प्लेटफार्म पर जाने को मजबूर हो जाते हैं। क्योंकि बंदरों के आतंक के कारण ट्रेन आने पर यात्रियों का ओवरब्रिज से निकल पाना नामुमकिन रहता है।

*ऑटो वाले ने बंदर को भगाया*
प्लेटफार्म नंबर 3 स्थित फुट ओवरब्रिज के सीढ़ी में बंदर झुंड में बैठे थे। वहीं वहां से गुजरने वाले लोगों को काटने जैसी हरकत कर डरा रहे थे। इस बीच एक लडक़ी को ट्रेन से कहीं जाना था, लेकिन वह सीढ़ी से उतर ही नहीं पा रही थी। काफी देर तक वह वहीं खड़ी रही, जब भी वह उतरने की कोशिश करती बंदर उसे दौड़ाने का प्रयास करते। इस बीच वह रोने लग गई थी। तभी वहां मौजूद एक ऑटो चालक ने बंदरों को भगाया, तब जाकर लडक़ी ने राहत की सांस ली।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical