Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
HomeBlogजिला मुख्यालय में पदस्थ महिला कर्मी को बेटे की जीवन संकट बताकर...

जिला मुख्यालय में पदस्थ महिला कर्मी को बेटे की जीवन संकट बताकर राह चलते ठगबाजों ने की ठगी

जिला मुख्यालय में पदस्थ महिला कर्मी को बेटे की जीवन संकट बताकर राह चलते ठगबाजों ने की ठगी

गौरीशंकर मंदिर के करीब एटीएम के पास 15 ग्राम जेवरात और पर्स में रखें 400 रूपए लेकर फरार

रायगढ़। ठगबाजों से लेकर आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोग नए-नए तरीके से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं जिसमें पीड़ित शिक्षित सक्षम सशक्त, सरकारी विभागों से भी ताल्लुक रखते हैं । ऐसे ही एक प्रकरण में जिला मुख्यालय में पदस्थ महिला कर्मचारी से राह चलते उसके बेटे का जीवन संकट में होनें की बात कहकर दो अज्ञात लोगों के द्वारा हजारों रूपये के गहने लेकर फरार हो जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

लालटंकी क्षेत्र की रहने वाली महिला साधना गुप्ता उम्र 62 वर्ष ने थाने में रिपोर्ट कराते हुए बताया कि वह कलेक्ट्रेट रायगढ मे नाजीर विभाग मे भृत्य के पद पर पदस्थ है। वह अपने कार्य के सिलसिले में घर पैदल आना जाना करती है। मंगलवार को वह रोजाना की तरह कलेक्ट्रेट कार्यस्थल जाने के लिए निकली हुई थी, इसी बीच महिला जब गौरीशंकर मंदिर के पास पहुंची ही थी कि दो अज्ञात व्यक्ति खुद को हरिद्वार का बताते हुए महिला से कहा कि तुम्हारा लड़का संकट में है उसका एक्सीडेंट होने वाला है कहकर यूनियन बैंक एटीएम के पास ले जाकर गले व कान में पहने सोंने के जेवरात उतारने के कहा। दोनों अज्ञात लोगों की बातों के झांसे में आकर महिला गले मे पहने हुए सोने की चैन व कान मे पहने हुए कान की बाली उतार कर उन्हें दे दिया। जिसकी कुल वजन 15 ग्राम है। इसके साथ ही महिला के पर्स जिसमें चार सौ रूपये थे उसे भी उन लोगों ने ले लिया और पीछे नहीं पलटने की बात कहकर फरार हो गए। महिला ने पुलिस को रिपोर्ट में बताया कि सोने की चैन और बाकी की कीमत करीब अनुमानित 65 हजार रूपये है। बहरहाल महिला की शिकायत के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने दोनों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 318 (4) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। जबकि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि दोनों आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। यहां यह भी बताना लाजिमी होगा कि इस तरह की का मामला पूर्व में आ चुका है।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical