Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
HomeBlog3 साल बाद जेल में मनेगा राखी का पर्व

3 साल बाद जेल में मनेगा राखी का पर्व

3 साल बाद जेल में मनेगा राखी का पर्व, इस शुभ मुहूर्त में कैदियों की सूनी कलाई पर राखी बांधेंगी बहनें

शासन का आया आदेश जिला जेल में इस बार मनेगा रक्षा बंधन का पर्व, तैयारी में जुटी प्रबंधन

जेल में बंद भाई को बहने सुबह से दोपहर 2 बजे तक बांधेगी पायेगी राखी

रायगढ़।
रक्षा बंधन के अवसर पर जेलों में कैदियों और बंदियों को उनकी बहने 3 साल बाद राखी बांध सकेंगी। रक्षाबंधन के अवसर पर 19 अगस्त को सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक राखी बांधने और मुलाकात का समय मिलेगा। बहने अपने साथ 100 ग्राम सुखी मिठाई साथ ले जा सकेंगी इसके साथ ही एक भाई को अधिकतम 3 बहनों से मुलाकात की इजाजत होगी और वो उन्हें राखी बांध सकेंगी ।
जेल प्रशासन ने जेल अधीक्षकों और जेलरों की रिपोर्ट मिलने के बाद डीजी राजेश मिश्रा द्वारा इसका आदेश जारी किया गया है। इसमें रक्षा बंधन के अवसर पर किए जाने वाले सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करने कहा गया है।नियमानुसार 16-17 अगस्त की सुबह 8 से 12 बजे तक पंजीयन किया जाएगा। इस दौरान राखी बांधने के आने वाली कैदियों के बहनों और परिजनों का नाम लिखा जाएगा।विदित हो कि प्रदेश के जेलों में राखी त्योहार के अवसर पर होने वाले आयोजन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इसे देखते हुए जेल डीजी ने सभी जेल अधीक्षकों और जेलरों से सुझाव मांगा था।जिस पर अमल करते हुए जेल में राखी पर्व को मानने का आदेश जारी किया गया है।बता दें कि पिछले कुछ साल से कोरोना संक्रमण के चलते जेलों में रक्षाबंधन पर्व पर भाईयों की कलाई पर बहने राखी नही बांध पा रही थी। जेल मुख्यालय ने कोरोना के फैलते संक्रमण को देखते हुए जेल परिसर में रक्षाबंधन पर्व नहीं मनाने का आदेश जारी किया था। कैदियों व निरुद्ध बंदियों के बहनों के लिए जेल परिसर में लेटर बाक्स लगाया जाता था और कैदियों की बहनें उस बाक्स में लिफाफों में राखियां भर कर डाल देती थी ।
इसके अलावा बात करने के लिए वीडियो कालिंग भी करवाई जाती थी लेकिन इस वर्ष जेल मुख्यालय ने जेल परिसर में रक्षाबंधन मानने के लिए आदेश जारी कर दिया है। करोना काल के बाद से ये पहला वर्ष होगा जहां जेल में बंद कैदियों को उनकी बहने राखी बांध सकेंगी।

10 मिनट मिलेगा बंद भाइयों को राखी बांधने का समय

हर बार की तरह इस वर्ष भी जेल में कड़ी सुरक्षा के मद्देनजर जेल में बंद भाइयों को बहने राखी बांधेगी।
राखी के लिए बहनों को जेल के अंदर कंपाउंड में 10 मिनट का समय देगी। इसके अलावा सूखे मठाई को अंदर ले जाने की अनुमति दिया जाएगा। जेल प्रशासन द्वारा जेल के बाहर बेरिकेट लगाकर कड़ी सुरक्षा के बीच राखी का पर्व को मनाएगी।

फेक्ट फाइल

जिला जेल में बंद बंदी -794
महिला 57 के साथ 6 बच्चे
पुरूष-738

वर्जन
शासन के निर्देश इस बार जेल में रक्षा बंधन का पर्व मनाया जाएगा।पूरे गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा।

एसपी कुर्रे, जेल अधीक्षक रायगढ़

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical