रक्षा बंधन के अवसर पर सजा राखी बाजार,जमकर ख़रीददारी कर रही है बहने
शहर गली मोहल्ले चौक चौराहें पर दुकान, त्यौहार को लेकर लोग उत्साहित
रायगढ़।रक्षाबंधन का त्योहार करीब है। इस उपलक्ष्य में पहले से ही बाजारों में चहल पहल दिखने लगी है। विभिन्न प्रकार की नई डिजाइन की राखियों से बाजार सज चुके हैं। बहनों ने अपने भाइयों के लिए राखी की खरीदारी शुरू कर दी है। रुद्राक्ष, मोरपंख, ओम, गणेश, कपल और चांदी की आकर्षक राखियों की बिक्री अधिक हो रही है। जिन बहनों के भाई दूरदराज के क्षेत्र में रह रहे हैं। उनके लिए बहनें डाक और कोरियर के माध्यम से राखियां पैक करवा कर भेज रहीं हैं। भाई समेत बहनें अपनी भाभियों के लिए भी सुंदर राखियां खरीद रहीं हैं।
शहर के सभी बाजारों में नए-नए डिजाइन की राखियों से राखियां सज चुकी हैं। बड़ों के लिए विभिन्न प्रकार के धागे और स्टोन के साथ हर भगवान की मूर्ति वाली राखी उपलब्ध है। बच्चों के लिए लाइट, कार्टून वाली, छोटा भीम, स्पाइडरमैन, कैप्टन अमेरिका, यूनिकॉर्न, पिकाचू, बालकृष्णा, बाल हनुमान जैसे 10 से 80 डिजाइन राखियों के हैं।इनकी कीमत 10 रुपये से 800 रुपये तक है। महिलाएं और युवतियां अपनी सामर्थ्य के अनुसार अपने भाई और भाभियों के लिए राखियां खरीद रही हैं। भाभियों के लिए डिजाइनर ब्रेसलेट और आकर्षक डिजाइन में लूंबा की बिक्री अधिक हो रही है। लूंबा के 100 डिजाइन दुकानों पर उपलब्ध हैं। इनकी कीमत 15 से 800 रुपये तक है। डिजाइनर लूंबा के सेट धागा और बड़े छोटे स्टोन से तैयार किए गए हैं। यह महिलाओं को बहुत पसंद आ रहे हैं।
मनमोहक राखियों से सजा बाजार
बाजार में हर बार की तरह इस बार भी नवीनतम राखियों का आकर्षक बाजार सज धजकर तैयार हो गया है। जिसमें कोलकाता की आर्टिफिशियल राखी, कार्टून राखी जिसमें मोटू-पतलू, डोरेमॉन के साथ साथ छोटे बच्चों के लिए लाइट एवं म्यूज़िक वाली राखियों से सुस्सजित है। जिसमें माताए एवं बहनों द्वारा सुबह से ही खरदीदारी करते हुए नजर आ रहे है। इस बार मार्केट में 10 रुपये से 250 रुपये वाली राखी बाजार में उपलब्ध है। गत वर्ष पांच रुपये से राखी मिल रही थी।
10 रुपए से लेकर 800 हजार तक की राखीयां
आप जैसी राखीयां लेना चाहते है बाजारों में आपको वैसी राखीयां मिल जाती हैं। बाजार ने गोल्ड और डायमंड की राखियां भी है। गोल्ड की राखियां जहां 20 हजार से 2 लाख रुपए तक की है। चांदी की भी राखियां की डिमांड काफी है। वहीं, भाई के हाथों पर चमचमती हुई डायमंड की राखी बांधने के लिए बहनों को 2 से 5 लाख तक के रुपए खर्च करने होंगे। जो ज्वेलर्स दुकान में यह सभी उपलब्ध है। आर्टिफिशियल राखियां के लिए आपको 10 रुपए से लेकर 800 रुपए तक खर्च करने पड़ेगे।




