Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
HomeBlogपार्षदों व एमआईसी सदस्यों की भी सुनवाई नहीं, शिविर के हफ्ते भर...

पार्षदों व एमआईसी सदस्यों की भी सुनवाई नहीं, शिविर के हफ्ते भर बाद भी आवेदन लंबित

*पार्षदों व एमआईसी सदस्यों की भी सुनवाई नहीं, शिविर के हफ्ते भर बाद भी आवेदन लंबित*

*00 शहरवासियों ने कहा निगम का जन समस्या निवारण शिविर महज दिखावा*

*रायगढ़।* नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे जन समस्या निवारण शिविर में आम जन तो दूर भाजपा-कांग्रेस के पार्षदों एवं एमआईसी सदस्यों के आवेदनों पर भी सुनवाई नहीं हो रही है। शिविर में आवेदन देने वाले लोगों की मानें तो शिकायत के 10 दिन बाद भी उनकी समस्या जस की तस बनी है। ऐसे में निगम के शिविर में आईसमस्याओं के समाधान के दावों की पोल खुल रही है।
दरअसल रायगढ़ नगर निगम में समस्याएं नहीं समस्याओं का अंबार है। सालों से लोग सडक़, नाली, बिजली, अतिक्रमण, पानी, राशन कार्ड जैसी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं। इन समस्याओं के समाधान के लिए दर्जनों बार लोगों ने शहर सरकार, निगम प्रशासन व जिला प्रशासन का दरवाजा खटखटाया है। लोगों के पास ज्ञापन और शिकायतों का पुलिंदा भी उपलब्ध है। जिसे देखते हुए नगर निगम द्वारा 27 जुलाई से 10 अगस्त तक सभी 48 वार्डों के लिए जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लोगों की उमड़ती भीड़ से ही लग रहा था कि लोग कितनी परेशानी में हैं। इस तरह लोगों ने यहां भी अपनी समस्याएं रखी और आवेदन भर कर समस्या के समाधान की मांग की है। इधर निगम प्रशासन द्वारा रोजाना सैकड़ों आवेदनों के निराकरण का दावा किया जा रहा है, लेकिन जब इसकी सच्चाई जानने शहर के अलग-अलग वार्डों के कुछ शिकायतकर्ताओं से बात की गई तो निगम के इन दावों की पोल ही खुल कर सामने आ गई। सभी ने एक ही बात कहा कि शिकायत के बाद निगम की तरफ से न तो कोई फोन आया और न ही कोई मैसेज आया। इस तरह अब तक कोई रिस्पांस नहीं मिला है। आज भी उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है।

*एमआईसी सदस्य का आवेदन भी खारिज*
30 जुलाई को पंजरी प्लांट स्थित नगर निगम के ऑडिटोरियम में जन समस्या निवारण शिविर लगाया गया था। जहां एमआईसी के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के सदस्य व वार्ड क्रमांक 20 के पार्षद ने भी एक शिकायत की थी। उन्होंनें अपने आवेदन में कहा था कि उनके वार्ड में कन्हैया बरेठ के घर के उपर से विद्युत प्रवाहित तार गुजरा है, जिससे परिवार के सदस्य बारिश में किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत हैं। ऐसे में उन्होंने इस तार को नए पोल में शिफ्ट करने की मांग की थी। शिविर के विद्युत विभाग काउंटर में आवेदन देने के बाद उन्होंने कुछ कर्मचारियों को मौके पर ले जाकर दिखाया भी था, इसके बाद इस ओर किसी ने ध्यान ही नहीं दिया और न ही एमआईसी सदस्य से संपर्क किया।

*विनोबानगर से नहीं हटा पोल*
वार्ड क्रमांक 25 विनोबानगर मार्ग में जगह-जगह सडक़ किनारे विद्युत पोल लगे हुए हैं जोकि जर्जर स्थिति में हैं। इससे सडक़ भी संकरी हो गई है और दुर्घटना की आशंका भी बनी हुई है। ऐसे में 30 निगम को निगम में आयोजित शिविर में इसी वार्ड के प्रदीप इजारदार, प्रेम साहू व एक महिला ने पोल हटाने संबंधी शिकायत की थी, लेकिन इस समस्या का समाधान अब तक नहीं हुआ है।

*न कार्ड बना और न ही मलबा हटा*
वार्ड क्रमांक 28 की महिला सोनू राजपूत ने शिविर में शिकायत की थी कि उसका राशन कार्ड त्रुटीवश बीपीएल बन गया है। जबकि वह परित्यक्ता है। इस आधार पर उसका राशन कार्ड अंत्योदय बनना चाहिए, इसके अलावा उसके वार्ड में मुक्तिधाम के बगल में 20 साल से मलबा पड़ा है। जिससे नाली की ठीक से सफाई नहीं हो पा रही है और पानी जाम हो रहा है। ऐसे में उन्हें इस समस्या से निजात दिलाया जाए, लेकिन उनकी समस्या का अब तक समाधान नहीं हुआ है।

*इंजीनियर निरीक्षण करके गए, पर दोबारा संपर्क ही नहीं किए*
मंगल भवन में आयोजित शिविर में वार्ड क्रमांक 23 के पार्षद पंकज कंकरवाल ने भी अपने वार्ड में अतिक्रमण की शिकायत की थी। उन्होंने अपने आवेदन में कहा था कि कसेरपारा मोहल्ले में एकमात्र निकासी नाली है, जिस पर भी कब्जा हुआ है। पॉलिटेक्निक कॉलेज प्रबंधन द्वारा नाली को अपने बाउंड्रीवाल के अंदर अतिक्रमण कर लिया गया है। जिससे यहां हमेशा नाली सफाई एवं गंदगी की समस्या बनी रहती है। ऐसे में इस नाली को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। श्री कंकरवाल ने बताया कि शिकायत के बाद निगम के दो इंजीनियर मौके का निरीक्षण करने आए थे, इसके बाद दोबारा संपर्क ही नहीं किए।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical