Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
HomeBlogमेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर पर गलत इलाज का आरोप, एसपी से...

मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर पर गलत इलाज का आरोप, एसपी से शिकायत

*मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर पर गलत इलाज का आरोप, एसपी से शिकायत*

*इंजेक्शन लगाने के बाद ही युवती के दाहिने हाथ में हुआ इंफेक्शन, डॉक्टर्स काटने की कह रहे बात*

*रायगढ़।* मेडिकल कॉलेज की एक महिला डॉक्टर पर गलत इलाज करने का आरोप लगा है। डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाने के बाद ही युवती के दाहिने हाथ में इंफेक्शन हो गया है। जिससे अब डॉक्टर युवती के हाथ काटने की बात कर रहे हैं। जिससे पीडि़त परिजन सदमे में हैं। परिजनों द्वारा मामले की शिकायत एसपी से की गई है।
मि_ुमुड़ा दुर्गा चौक निवासी गंगा बाई रात्रे पति स्व. अमृतलाल रात्रे ने अपने आवेदन में बताया कि उसकी बेटी मुस्कान रात्रे को 4 अगस्त को उल्टी-दस्त होने पर वो उसे मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लेकर गई थी। जहां वहां की डॉक्टर सविता अहरवाल द्वारा अपने स्टाफ नर्स के माध्यम से मुस्कान के दाहिने हाथ में इंजेक्शन लगाया गया। इंजेक्शन लगने के कुछ देर बाद ही युवती का हाथ काम करना बंद कर दिया और काला पडऩे लगा। तब गंगा ने इसकी शिकायत तत्काल डॉक्टर सविता से की। तब डॉक्टर ने कहा कि पता नहीं ऐसा क्यों हो रहा है। इसके कुछ देर बाद मुस्कान की हालत बिगडऩे लगी तो तत्काल डॉक्टर द्वारा उसे रायपुर रेफर कर दिया गया।

*हाथ काटने की बात से सदमे में हैं परिजन*
गंगा रात्रे ने बताया कि मेडिकल कॉलेज से रेफर करने के बाद वो 6 अगस्त को अपनी बेटी मुस्कान को रायपुर के एक निजी हॉस्पिटल लेकर गई। जहां एक दिन इलाज करने के बाद वहां के डॉक्टर ने कहा कि इंफेक्शन अधिक बढ़ गया है इसका ठीक होना संभव नहीं। तब वह अपनी बेटी को वापस रायगढ़ लेकर आ गई। वर्तमान में मुस्कान का इलाज रायगढ़ के अपेक्स हॉस्पिटल में चल रहा है, जहां के डॉक्टर्स कह रहे हैं कि हाथ के आधे से अधिक हिस्से को काटना पड़ेगा। जिससे परिजन सदमें में हैं। ऐसे में उन्होंने न्याय के लिए एसपी से गुहार लगाई है।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical