Monday, October 13, 2025
Google search engine
HomeBlogछाल खदान से कोयला परिवहन में लगे वाहनों के थमे पहिए

छाल खदान से कोयला परिवहन में लगे वाहनों के थमे पहिए

रायगढ़:- छाल खदान में रायगढ़ जिला ट्रेलर मालिक कल्याण संघ छाल इकाई द्वारा खदान में लोड करने वाली गाड़ियों के रास्ते अत्यंत जर्जर होने की वजह से मेन रोड धरमजयगढ़ खरसिया स्टेट हाइवे के खेदापाली से लेकर छाल घरघोड़ा चौक तक जाम लगता था जिस वजह से आज यूनियन द्वारा आम राहगीरों को होने वाली परेशानियों एम्बुलेंस एवं अन्य नागरिकों के जाम में फंसने से बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता था जिस वजह से आज छाल इकाई द्वारा पूर्ण रूप से वाहनों को खड़ा कर दिया गया

जारी विज्ञपति में कहां गया है कि जब तक रोड रास्ते नहीं बनेंगे तब तक गाड़ियों का संचालन नहीं किया जाएगा। मौक़े पर एस ई सी एल के डिटी एस ई सी एल के जी एम रायगढ़ क्षेत्र एस ई सी एल के छाल उपक्षेत्रीय प्रबंधक एस ई सी एल के एरिया सेल्स ऑफिसर रायगढ़ एरिया एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में ट्रक यूनियन के साथ चर्चा हुई जिसमें यूनियन द्वारा एक ही शब्द का प्रयोग किया गया जिसमें की रोड बनाओ हम गाड़ियों का संचालन करेंगे।

*जबतक रोड रास्ते नहीं बनाया जाएगा तब तक हम अपनी गाड़ियों का संचालन नहीं करेंगे एवं ना किसी की भी गाड़ियों का संचालन नहीं करने देंगे*
*डोलनारायण पटेल*
*अध्यक्ष छाल इकाई RJTMKS*

*रोड रास्ते ख़राब होने की वजह से हमारी गाड़ियों में अत्यंत छति हो रही है एवं खदान के रोड रास्ते सही नहीं होने की वजह से स्टेट हाइवे में जाम लग रही है जिससे आम राहगीरों एवं एम्बुलेंस में आने जाने वाले मरीजों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है*
*आकाश अग्रवाल*
*मिडिया प्रभारी*

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical