Monday, October 13, 2025
Google search engine
HomeBlogअंतिम सावन सोमवार को भोलेनाथ के दर्शन के लिए रेलवे चलाएगी स्पेशल...

अंतिम सावन सोमवार को भोलेनाथ के दर्शन के लिए रेलवे चलाएगी स्पेशल ट्रेन

*अंतिम सावन सोमवार को भोलेनाथ के दर्शन के लिए रेलवे चलाएगी स्पेशल ट्रेन*

*गोंदिया-भागलपुर-गोंदिया के मध्य चलेगी यह ट्रेन, श्रद्धालुओं को मिलेगी कंफर्म बर्थ की सुविधा*

*रायगढ़।* लोगों की आस्था को देखते हुए अंतिम सावन सोमवार को भोलेनाथ के दर्शन के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाएगी। यह ट्रेन गोंदिया-भागलपुर-गोंदिया के मध्य चलेगी। इसमें श्रद्धालुओं को कंफर्म बर्थ की सुविधा भी मिलने की बात कही जा रही है।
सावन महीने में बाबा धाम आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा को रेलवे ने ध्यान में रखा है। यात्रियों को कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने गोंदिया-भागलपुर-गोंदिया के मध्य 1 फेरे के लिए श्रावणी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 08893/08894 गोंदिया-भागलपुर-गोंदिया श्रावणी स्पेशल, गोंदिया से 9 अगस्त शुक्रवार को तथा भागलपुर से 10 अगस्त शनिवार को एक फेरे के लिए चलेगी। इस गाड़ी का ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, तिल्दा-नेवरा, भाटापारा, बिलासपुर, अकलतरा, चांपा, बाराद्वार, सक्ति, खरसिया, रायगढ़, ब्रजराजनगर स्टेशनों में दिया गया है। इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआरडी, 6 जनरल, 10 स्लीपर, 1 एसी-2, 1 एसी-3 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

*डाउन की ट्रेन का यह रहेगा समय*
ट्रेन संख्या 08893 गोंदिया-भागलपुर श्रावणी स्पेशल गोंदिया से 11.20 बजे रवाना होगी तथा डोंगरगढ़ 12.16 बजे, राजनांदगांव 12.40 बजे, दुर्ग 13.20 बजे, रायपुर 14.00 बजे, तिल्दा-नेवरा 14.33 बजे, भाटापारा 14.58 बजे, बिलासपुर 15.55 बजे, अकलतरा 16.36 बजे, चांपा 17.48 बजे, बाराद्वार 18.04 बजे, सक्ति 18.18 बजे, खरसिया 18.33 बजे, रायगढ़ 19.00 बजे, ब्रजराजनगर 19.43 बजे, दूसरे दिन जसीडीह 06.10 बजे, किऊल 08.50 बजे होते हुए 12.35 बजे भागलपुर स्टेशन पहुंचेगी।

*अप की ट्रेन का यह रहेगा समय*
इसी प्रकार 08894 भागलपुर-गोंदिया श्रावणी स्पेशल, भागलपुर से 13.35 बजे रवाना होगी तथा किऊल 15.40 बजे, जसीडीह 18.07 बजे, दूसरे दिन ब्रजराजनगर 05.31 बजे, रायगढ़ 06.18 बजे, खरसिया 06.46 बजे, सक्ति 07.01 बजे, बाराद्वार 07.15 बजे, चांपा 08.21 बजे, अकलतरा 09.43 बजे, बिलासपुर 10.45 बजे, भाटापारा 11.01 बजे, तिल्दा-नेवरा 12.03 बजे, रायपुर 12.40 बजे, दुर्ग 13.50 बजे, राजनांदगांव 14.16 बजे, डोंगरगढ़ 14.41 बजे होते हुए 16.20 बजे गोंदिया स्टेशन पहुंचेगी।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical