*आन्दोलन के डर से पीडब्ल्यूडी भर रहा गड्ढा, सडक़ निर्माण का नहीं कोई जिक्र*
*लैलूंगा विधानसभा की मुख्य सडक़ सालों से जर्जर, जनपद सदस्य ने दी थी हड़ताल की चेतावनी*
*रायगढ़।* लैलूंगा विधानसभा का मुख्य सडक़ सालों से अति जर्जर अवस्था में है। सडक़ बनने के बाद से शासन-प्रशासन कोई इसकी सुध नहीं ले रहा है। ऐसे में स्थानीय जनपद सदस्य ने कुछ दिन पूर्व ही एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द ही सडक़ मरम्मत नहीं होने पर 7 अगस्त को आन्दोलन की चेतावनी दी थी। आन्दोलन के डर से पीडब्ल्यूडी विभाग गड्ढों को भर कर मरहम लगा रहा है, लेकिन सडक़ के जीर्णोद्धार को लेकर कोई कुछ नहीं बोल रहा है।
दरअसल कुंजारा से तोलगे मुख्य मार्ग अत्यंत जर्जर स्थिति में है। यहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। इस रोड के निर्माण का मांग उनके व स्थानीय लोगों द्वारा कई वर्षों से किया जा रहा है, लेकिन शासन-प्रशासन इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है। जबकि यह सडक़ लैलूंगा विधानसभा का मुख्य मार्ग है। वर्ष 2003-4 में यह सडक़ बनी थी, इसके बाद से लेकर आज पर्यंत तक इस सडक़ में न तो पैचवर्क का काम किया गया और न ही सडक़ को नए सिरे से दोबारा बनाने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई प्रयास किया। ऐसे में क्षेत्रीय जनपद सदस्य मनोज सतपथी ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए आन्दोलन की चेतावनी दी थी। ऐसे में एसडीएम ने जनपद सदस्य को पत्राचार कर कहा कि पीडब्ल्यूडी द्वारा मार्ग के क्षतिग्रस्त भाग का मरम्मत डब्ल्यूएमएम डाल कर किया जा रहा है। खास बात यह है कि इस सडक़ को नए सिरे से बनाने की जरूरत है। विभाग द्वारा आन्दोलन स्थगित करने के लिए सिर्फ खानापूर्ति ही की जा रही है।