Monday, December 23, 2024
Google search engine
spot_img
Homeछत्तीसगढ़निगम प्रशासन व शहर सरकार नहीं सुन रही, अब कलेक्टर से फरियाद

निगम प्रशासन व शहर सरकार नहीं सुन रही, अब कलेक्टर से फरियाद

पार्षदों व वार्डवासियों ने की निगम में अनियमितता और लापरवाही की शिकायत

जनकर्म न्यूज

रायगढ़। वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद संजय देवांगन के साथ निगम पार्षदों व वार्डवासियों ने कलेक्टर से शिकायत की है। इसमें निगम में अनियमितता और अफसरों की लापरवाही व मनमाही उजागर कर विभिन्न बिंदूओं पर शिकायत की गई है और उचित कार्रवाई के साथ इसके समाधान की मांग की गई है।

रायगढ़ शहर के विकास के आंकड़े केवल नगर निगम के कागजों में ही सीमित है पर जनता के जागरूक होने पर इन आंकड़ों को नकार रही है,वार्ड क्रमांक 6 के जागरूक निवासियों के द्वारा इसकी शिकायत कलेक्टर रायगढ़ से की है। पार्षद संजय देवांगन के नेतृत्व में वार्डवासी होकर अपने हक के लिए नगर निगम, रायगढ़ के मुख्य द्वार में एकत्रित हुए और पूर्व में आयुक्त,नगर निगम रायगढ़ को दिए पत्र के दिए जवाब से वार्डवासियों असंतुष्ट हुए और अपनी पूर्व की मांगों के निर्धारण के लिए कलेक्टर, रायगढ़ को पत्र सौंपा ओर अपनी जायज मांगो को निराकरण के लिए आग्रह किया जो कि वार्ड नंबर 6 में आवागमन के लिए विभिन्न स्थानों में सड़कों का निर्माण केवल कागजों के है ऐसा ही पूरे शहर के 48 वार्डो का हाल है, अमृत मिशन के कार्यों की समीक्षा करवाइए क्योंकि अधूरे कार्यों की वजह से पानी के लिए वार्डवासी त्रस्त है और निगम के जल विभाग ने सबमर्सिबल पंप भी निकलवा लिया है,साफ सफ़ाई नहीं होने से डेंगू जेसी गंभीर बीमारी होने का डर हैं,रामपुर से सर्किट हाउस रोड में लाइट नहीं है,शहर की समस्याओं में अनावश्यक यूजर चार्ज 1 हजार रुपया पेनल्टी लेना ज्यादती है। मेयर ने काउंसिल के नियमों को अनदेखा कर ईई ओर इनका विभाग ठेके की शर्तों को परिवर्तित कर रहे हैं। लंबे समय से एक ही स्थान पर पदस्थ आधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा करवानी चाहिए। जिससे कि इनके द्वारा जनता के लिए योगदान पुनः प्रारंभ हो सके। उक्त ज्ञापन देने वालों में पार्षद संजय देवांगन, इश कृपा तिर्की पार्षद,आरिफ हुसैन पार्षद,
मनोज सागर,संजय बंजारा,नीरज बर्नवाल,साकिब,गौरव,
अतीत चौहान,हरिशंकर यादव,दीपक सिंह,अनिल चीकू आदि सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।

spot_img

Recent Artical