9 जुलाई को होगी दूसरी मैरिट लिस्ट जारी
रायगढ़। शहर के प्रमुख डिग्री और गल्र्स कॉलेज में बीएससी बायो के लिए सबसे ज्यादा आवेदन आए हैं। पहली मैरिट लिस्ट जारी होने के बाद कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। 9 जुलाई को दूसरी मैरिट लिस्ट जारी करने की बात कही जा रही है।
शहीद नंदकुमार पटेल विश्व विद्यालय से सम्बद्ध कॉलेजों में सत्र 2024-25 में स्नातक प्रथम वर्ष में नियमित प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जून माह से शुरू हो गई है। कुछ दिन पहले ही कॉलेजों में पहली मैरिट लिस्ट जारी की गई है। इसके बाद 1 जुलाई से एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। जबकि 9 जुलाई को दूसरी मैरिट लिस्ट जारी करने की बात कही जा रही है। ज्ञात हो कि पिछले साल तक शहर के एकमात्र डिग्री कॉलेज में ही बीएससी बायो का विषय था, जिससे यहां सीट से चार गुना आवेदन आते थे। क्योंकि यह विषय छात्रों की पहली पसंद है। वहीं मैरिट लिस्ट के आधार पर कम अंक पाने वाले छात्र सीट फुल हो जाने पर एडमिशन न मिलने की स्थिति में वो दूसरे जिलों की ओर रूख करते थे। ऐसे में पिछले साल ही गल्र्स कॉलेज में बीएएसी बायो और मैथ्स का नया विषय आया है। इन दोनों विषयों के लिए 50-50 सीट रिजर्व किए गए हैं। जिससे अब दो कॉलेजों में बीएएसी बायो की सुविधा छात्रों को मिल गई है। लड़कियां डिग्री कॉलेज के साथ-साथ गल्र्स कॉलेज में भी इस विषय के लिए आवेदन कर रही हैं। यही कारण है कि शहर के डिग्री, पीडी और गल्र्स कॉलेज मिलाकर सभी विषयों में सबसे ज्यादा आवेदन बीएएसी बायो के आए हैं। शहर के शासकीय कॉलेजों की ही बात करें तो यहां सभी विषय मिला कर कुल 2360 सीटें हैं, जिसके लिए 7542 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। वहीं सभी विषयों में कई छात्रों ने एडमिशन भी ले लिया है। 30 जुलाई तक एडमिशन लेने की बात कही जा रही है। इसके बाद अगर सीट खाली रह जाए तो शासन और यूनिवर्सिटी एडमिशन की तारीख बढ़ा सकते हैं।
डिग्री कॉलेज छात्रों की पहली पसंद
शहीद नंदकुमार पटेल यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन पोर्टल में सबसे ज्यादा आवेदन डिग्री कॉलेज के लिए आए हैं। यहां बीए के 410 सीट में प्रवेश के लिए 1436 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसी तरह बीएएसी बायो में 465 सीटों के लिए 1401 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। ऐसा ही हाल बीकॉम का भी है। यहां भी सीट से सात गुना आवेदन आया है। इसलिए डिग्री कॉलेज को जिलेभर में छात्रों की पहली पसंद माना जा रहा है। रजिस्टे्रशन के लिए यूनिवर्सिटी के पोर्टल में रोजाना सैकड़ों आवेदन आ रहे हैं। जिससे पोर्टल में आवेदनों का अंबार लग गया है।
*एडमिशन पाने की जद्दोजहद में हैं छात्र*
कॉलेजों में प्रवेश पाने के लिए छात्र ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। प्रत्येक छात्र कई विषयों के लिए एक साथ आवेदन कर रहे हैं। ताकि किसी न किसी विषय में उन्हें प्रवेश मिल जाए, लेकिन यह उनके प्रतिशत पर निर्भर करता है। क्योंकि इस बार भी मैरिट लिस्ट के आधार पर ही कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया हो रही है। कम अंक वालों को दूसरी-तीसरी लिस्ट में प्रवेश मिलने की उम्मीद है।
*शहर के प्रमुख कॉलेजों के सीट और रजिस्ट्रेशन*
*डिग्री कॉलेज रायगढ़*
बीए 410 1436
बीकॉम 110 752
बीसीए 90 89
बीएससी (मैथ्स) 270 302
बीएससी (बायो) 465 1401
——————–
*पीडी कॉलेज रायगढ़*
बीए 160 689
बीकॉम 240 734
बीए एलएलबी 60 141
*गल्र्स कॉलेज रायगढ़*
बीए 265 685
बीकॉम 190 434
बीएससी (मैथ्स) 50 107
बीएससी (बायो) 50 772
*वर्सन*
पहली मैरिट लिस्ट जारी होने के बाद एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। कई बच्चों ने प्रथम वर्ष में प्रवेश भी ले लिया है। 6 जुलाई के बाद दूसरी मैरिट लिस्ट जारी की जाएगी। अभी एडमिशन का लास्ट डेट 30 जुलाई है। अगर सीट बच गए तो शासन और यूनिवर्सिटी डेट बढ़ा सकती है। 15 अगस्त के बाद कॉलेज में क्लासेस शुरू हो जाएंगी।
*प्रीति बाला बैस, प्राचार्य, डिग्री कॉलेज*