Monday, December 23, 2024
Google search engine
spot_img
Homeछत्तीसगढ़निगम ईई के लिखित आश्वासन के बाद संजय देवांगन ने किया धरना...

निगम ईई के लिखित आश्वासन के बाद संजय देवांगन ने किया धरना स्थगित

अधूरे काम पर टेंडर निरस्त कर ठेकेदार को ब्लेक लिस्ट करने की अनुशंसा

रायगढ़। वार्ड 6 के पार्षद संजय देवांगन के धरने की चेतावनी से निगम प्रशासन बैकफुट पर आ गया है। साल भर से बंद पडे सामुदायिक भवन और सीसी रोड के निर्माण पर अब ईई ने सफाई और वादा करते हुए कार्रवाई भी की है। सडक का काम आधे में छोड देने पर ठेकेदार केशव विमला कंस्ट्रक्शन का टेंडर निरस्त कर उसे ब्लेक लिस्ट करने की अनुशंसा की है। वहीं अधूरे सामुदायिक भवन को भी अगस्त महीने तक पूरा करने का दावा किया है।

दरअसल बीते दिनों वार्ड क्रमांक 6 के वरिष्ठ कांग्रेसी पार्षद संजय देवांगन द्वारा अपने वार्ड क्रमांक 6 में चल रहे निर्माण एवं विकास कार्यों को अनावश्यक रूप से अवरुद्घ किए जाने को लेकर धरना प्रदर्शन करने का अल्टीमेटम निगम आयुक्त को दिया था। जिसके बाद निगम प्रशासन तुरंत हरकत में आया और ईई अमरेश लोहिया द्वारा न सिर्फ वरिष्ठ पार्षद संजय देवांगन को उनके वार्ड में रुके हुए निर्माण एवं विकास कार्यों के लिए स्पष्टीकरण दिया गया है बल्कि लिखित में आश्वासन भी दिया गया है कि तकनीकी कारणों से रुके हुए सभी निर्माण व विकास कार्यों को अगस्त महीने के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा। जिसके बाद वरिष्ठ कांग्रेसी पार्षद संजय देवांगन ने कल 4 जुलाई से निगम प्रांगण में प्रस्तावित अपने धरना प्रदर्शन को अस्थाई रूप से स्थगित करने का निर्णय लिया है।

ईई के वादों पर उठे सवाल

ईई द्वारा पार्षद संजय देवांगन को जो पत्र जारी किया है। उसमें सामुदायिक भवन को अगस्त महीने तक पूरा करने का दावा किया गया है। वर्तमान में उक्त भवन का प्लींथ का काम भी तरीके से नहीं हुआ है। ऐसे में पूरे भवन का काम अगस्त महीने तक कैसे पूरा किया जाएगा। इसको लेकर सवाल उठ रहे हैं। वहीं साल भर से बंद पडे कामों के संबंध में ईई द्वारा बताया गया है कि बिजली के पोल और जमीन विवाद के कारण काम प्रभावित हुआ है। जिसकी सूचना ठेेकेदार अशोक शर्मा ने मौखिक रूप से दी थी।

spot_img

Recent Artical