Monday, December 23, 2024
Google search engine
spot_img
Homeछत्तीसगढ़प्रशासनिक उदासीनता से ट्रांसपोर्ट नगर बदहाल,दुकाने खंडहर में तब्दील, अब व्यवस्थित करने...

प्रशासनिक उदासीनता से ट्रांसपोर्ट नगर बदहाल,दुकाने खंडहर में तब्दील, अब व्यवस्थित करने सरकार से आर्थिक संजीवनी दरकार

कार्ययोजना के आभाव से ट्रांसपोर्ट नगर नही हो सका आबाद, करोड़ो रूपये खंडहर नुमा दूकानों में बर्बाद

रायगढ़। नगर निगम प्रशासन ने ट्रांसपोर्ट नगर को अनदेखा कर दिया है इससे आम जनता व जिनके लिए इसे आबाद किया जाना था उन्होंने भी इसकी सुध लेना छोड़ दिये है। आलम यह है कि रायगढ़ स्थित ट्रांसपोर्ट नगर इस अनदेखी के चलते यहां बनाये गए दूकानों का खंडहर में तब्दील हो चुका है। किसी का शटर गायब है तो कही दीवारें गिर चुकी है तो कहीं गिरने के हालात में आ गई है। जिसकी सुध लेना तक जिम्मेदार मुनासिब नही समझ रहे है।

नगर निगम प्रशासन द्वारा तत्कालीन दौर में रायगढ़ से भारी वाहनों का दबाव कम करने की योजना का क्रियान्वयन किया था इसके लिए शहर का फैलाव भी जरूरी था।ऐसे में शहर के अंदर छोटे बड़े परचून व अन्य दुकान गोदाम को शहर से विस्थापित किया गया। उक्त दुकान गोदाम ट्रांसपोर्ट को व्यवस्थित करने के लिए सब्ज़बाग दिखाया गया।ट्रांसपोर्ट नगर जूटमिल में बसाया गया इसी दौर में नव निर्माण बस स्टेंड जूटमिल से हटाकर यही शिफ्ट अस्थाई तौर ओर किया गया। दुकान गोदाम ट्रांसपोर्ट नगर में बनाया गया। ताकि यह बाद बड़े शहरों की तर्ज पर हो सके भारी वाहनों का प्रवेश रूक सके। सैकड़ो दुकान बनाया गया।
ट्रांसपोर्ट नगर के विकास के लिए अच्छा खासा फंड भी खर्च किया गया। दुकानों को बनाकर आवंटन की प्रक्रिया की गई लेक़िन व्यपार तथा व्यवस्थित नही होने से दुकानदार इससे दूरी बनाए। स्थिति यह बन गई कि सैकड़ो दुकान खाली सालों साल पड़ा रहा है। जिसके चलते यह खंडहर बन गया । एक तरह से केवल ढांचा ही अवशेष के रूप में है। दुकान का शटर तक गायब हो चुके हैं तो कही सड़ कर जर्जर हो गया है। ट्रांसपोर्ट नगर को व्यस्थित करने में निगम की अनदेखी से अब तो ट्रांसपोर्ट नगर में खाली पड़ी दुकान पूरी तरह से जर्जर हो गया है। वहीं लोगो का मानना है कि तत्कालीन शहर तथा राज्य सरकार बैगेर कार्य योजना के यहां ट्रांसपोर्ट नगर बसाया है।जबकि यह जंगह उचित है बावजूद इसके कार्ययोजना का सही तरीके से क्रियान्वित नही किया गया जिसका असर भारी भरकम राशि खंडहर नुमा दीवारों दुकानों में बर्बाद हो गई है।

दुकाने हो गई है जर्जर निगम को आर्थिक नुकसान

निगम प्रशासन द्वारा शहर से बाहर बड़ी व भारी वाहनों को एक व्यवस्थित स्थान में खड़े रखने के लिए लंबे जद्दोजहद के उपरांत ट्रांसपोर्ट नगर को बसाया था जिसमे ट्रांसपोर्टरों के लिए दुकानों का निर्माण किया गया था परंतु व्यापारी एवं ट्रांसपोर्टर शहर से उक्त स्थल पर शिफ्ट नही हुए । जिसका खामियाजा निगम को जर्जर दुकान के रूप में उठाना पड़ रहा है आलम यह है कि निगम प्रशासन द्वारा बनाई गई दुकाने खंडहर के रूप में तब्दील हो चुकी है ।

नए सरकार से उम्मीद बंधी

नगर निगम प्रशासन द्वारा करीब 15 -16 साल पूर्व ट्रांसपोर्टर नगर को आबाद करने के लिए कोई योजना चलाई थी । इसमें बस स्टैंड शिफ्ट किया और ट्रांसपोर्टरों को भी बसाया गया। लेकिन यह आस्तित्व में पूरी तरह से नही आ पाया। जिससे आज मौजूदा हालात में ट्रांसपोर्ट नगर में बस स्टैंड तथा ट्रांसपोर्टरों का दुकान , तथा ट्रांसपोर्ट इस बदहाली से जूझ रहे है। अब ट्रांसपोर्ट नगर को राज्य सरकार स्तर से संजीवनी की दरकार है ।

spot_img

Recent Artical