Monday, October 13, 2025
Google search engine
HomeBlog*पहली बारिश में ही खुली निगम के नाला सफाई की पोल, गुजराती...

*पहली बारिश में ही खुली निगम के नाला सफाई की पोल, गुजराती पारा जलमग्न*

रेलवे अंडरब्रिज में भी घुसा नाले का गंदा पानी, आवागमन बाधित

रेलवे अंडरब्रिज में भी घुसा नाले का गंदा पानी, आवागमन बाधित
रायगढ़ जनकर्म – शुक्रवार से शुरू हुई पहली बारिश ने ही निगम के नाला सफाई की पोल खोल कर रख दी है। पैठू डबरी नाला उफान पर होने पर गुजराती पारा मोहल्ला पूरी तरह जलमग्न हो गया। वहीं रेलवे अंडर ब्रिज में भी नाले का गंदा पानी घुसने से आवागमन पूरी तरह बंद हो गया।
दरअसल बारिश के पूर्व शहर सरकार द्वारा नाला सफाई का दावा तो किया जाता है, लेकिन हर साल की तरह खानापूर्ति कर ही अपने कर्तव्यों से इतश्री कर ली जाती है। शुक्रवार से रूक-रूक कर हो रही बारिश ने निगम के नाला सफाई के दावों की पोल खोल दी है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ चौक के पास स्थित गुजराती पारा हर साल बारिश में डूब जाता है। वहीं हर साल निगम यहां विशेष नाला सफाई अभियान चलाकर मोहल्ले में पानी नहीं भरने का दावा करती है। शनिवार को हुई बारिश में पैठू डबरी नाला उफान पर था। जिससे यह मोहल्ला पूरी तरह जलमग्न हो गया। स्थिति यह थी कि नाले का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस गया था। लोग बाल्टी और मग से पानी को घर से बाहर निकाल रहे थे। वहीं इस मोहल्ले में प्रवेश करने वाले लोगों को पानी में घुस कर आना-जाना करना पड़ रहा था।
सुधार कार्य नहीं आया काम
पिछले साल महापौर जानकी काटजू द्वारा मौदहापारा जाने वाले रेलवे अंडर ब्रिज में सुधार कार्य कराया गया था ताकि नाले का पानी यहां जमा न हो सके, इसके बाद भी अंउर ब्रिज में नाले का पानी भर गया। वहीं कचरा सडक़ पर फैल गया। जिससे यह सुधार कार्य कोई काम नहीं आया। शहर में इस तरह के और भी कई काम है जो कारगर साबित नहीं हुए।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical