Monday, October 13, 2025
Google search engine
Homeछत्तीसगढ़शहरवासियों के लिए हाइटेक बस स्टैंड बना सपना, अस्थाई ट्रांसपोर्ट नगर यात्रियों...

शहरवासियों के लिए हाइटेक बस स्टैंड बना सपना, अस्थाई ट्रांसपोर्ट नगर यात्रियों के लिए बना परेशानी का सबब

नगर निगम प्रशासन और शहर सरकार की उदासीनता से उम्मीदों के भवंर में जद्दोजहद कर रहे है लोग
रायगढ़। ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बस स्टैंड की अव्यवस्था के चलते यहां से यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां ऐसी स्थिति बन गई है कि यात्रियों के लिए बनाए गए शेड भी अब पूरी तरह से जर्जर हो चुका है, जिससे यात्रियों को नवतपा की तपती धूप और झुलसाने वाली गर्मी के बीच परेशान होकर बसों का इंतजार करना पड़ रहा है। जबकि हाइटेक बस स्टैंड शहर वासियों के लिए सपना बनकर रह गया है।
विदिति हो को 12 साल पहले जूटमिल क्षेत्र स्थित बस स्टैंड को आनन-फानन में ट्रांसपोर्ट नगर में शिफ्ट कर दिया गया, लेकिन यात्रियों के सुविधा को ध्यान नहीं दिया गया
। इस बस स्टैंड से ओडिशा प्रांत के अलग-अलग जगहों के लिए बसें चलती है साथ ही जिले के सरिया, सारंगढ़, सराईपाली, शिवरीनारायण, बिलासपुर सहित अन्य जगहों के लिए बसें छूटती है, जिससे सुबह से लेकर शाम तक यहां यात्री भरे रहते हैं। जिसके चलते यहां से यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं इन दिनों जिले का तापमान लगातार बढ़ रहा है, इस भरी गर्मी व लू के बीच महिला-पुरुष व बच्चों को यहां बैठने की भी व्यवस्था नहीं है, साथ ही पूर्व में बनाई गई छोटी शेड भी जर्जर हो चुकी है, वहीं बस आने के बाद छांव की तलाश में यात्री वहां भर जाते हैं, जिसके चलते इधर-उधर छोटी-मोटी होटलों में खड़े होकर समय बिता रहे हैं। ऐसे में नगर निगम द्वारा उपेक्षित करने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं यात्रियों का कहना है कि निगम द्वारा शेड बनाया गया है, वह इतनी छोटी है कि एक साथ दो बसों के आने पर खड़े होने की जगह नहीं मिलती है। साथ ही आंधी-पानी के चलते शेड भी जर्जर हो गया है, जिससे इन दिनों चलने वाली लू से निजात नहीं मिल रहा है।

अंतर्राज्यीय बस सेवाएं पर सुविधा नदारद

बस स्टैंड से सुबह से लेकर शाम तक करीब 60 से 70 बसों का आना-जाना रहता है। जिसमें करीब हजारो यात्रियों आवागमन करते है। कुछ बड़े बस ओड़िसा के विभिन्न राज्य व गांव भी जाते है। ऐसे में इन यात्रियों के बैठने की भी व्यवस्था नहीं है, ताकि वहां बैठकर अपनी गतंव्य तक जाने वाले बसों का इंतजार कर सके, पूरे दिन यात्री इधर-उधर घूम कर समय व्यतित करते हैं। जिससे तपती धूप में परेशान होना पड़ रहा है।

मूलभूत समस्या का अंबार अधिकारी बन रहे है अनजान

तपती धूप में हर व्यक्ति चाहता है कि उसे थोड़ी राहत मिले, लेकिन इस बस स्टैंड का शेड जर्जर हो चुका है, साथ ही साइड का शेड उखड़ गया है, जिससे पूरे दिन लू के थपेड़े चलते रहते हैं, साथ ही इस शेड में एक भी पंखा नहीं है ताकि यात्रियों को गर्मी से राहत मिल सके।

हाइटेक बस स्टैंड कागजों में दफन

नगर निगम में पिछले 3 पंचवर्षीय में जो भी सरकार आई है अब तक शहर वासियों को हाईटेक बस स्टैंड का सपना दिखाई आई है। निगम प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भी इस पर मुहर लगाते हुए, कागजी कार्रवाई को भी पूरा करने का दंभ भरते रहे है। लेकिन यह छलावा प्रतीत हो जाता है दरअसल पहले अमलीभौना में बस स्टैंड का सब्जबाग दिखाया गया इसके बाद वर्तमान शहर सरकार एवं प्रशासन द्वारा रामपुर में इसकी परिकल्पना को रखा । हालांकि इस दिशा में क्या हुआ बस स्टैंड का यह अधिकारी भी बताने में असफल है।

वर्जन
बस स्टैंड में न तो ठंडा पानी की व्यवस्था है और न ही अभी तक यहां प्याऊ की व्यवस्था की गई है, इसके अलावा शेड भी टूटा फूटा है पंखा तक नही है। इधर गर्मी से बचाव के लिए प्रशासन कई तरह की योजना व राहत पहुचाने के लिए कार्य कर रही है यह जमीनी स्तर में केवल खोखला है।

संतोष जयसवाल, चंद्रपुर रहवासी यात्री

वर्जन

सारंगढ से रायगढ़ की दूरी लगभग 52 किलोमीटर के अंदर हैं। यहां से हम दुकान का समान लेने आते है। बस स्टैंड में सुविधा तो नही है यह सच है। दुसरे राज्य और जिले की तरह बस स्टैंड को बनाना चाहिए। इसके अलावा
अभी भीषण गर्मी है और यहाँ कुछ व्यवस्था नही है।

मनोहर यादव, सारंगढ रहवासी

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical