रेल्वे के काम से यात्री ट्रेनों का परिचालन हुआ प्रभावित, दर्जन भर ट्रेनें हुई घंटी लेट,यात्रियों की बढ़ी परेशानी
रायगढ़–खरसिया–रॉबर्टसन एवं चक्रधरनगर–कोतरलिया रेलखंड के बीच चल रहे गर्डर लॉन्चिंग व गर्डर डी लॉन्चिंग कार्य के चलते रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा। निर्माण कार्य के कारण दर्जनभर से अधिक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दूरदराज ग्रामीण अंचलों से यात्रा के लिए पहुंचे यात्रियों को जहां घंटों स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करना पड़ा, वहीं ट्रेनों की लगातार बढ़ती लेटलतीफी से यात्रियों में नाराजगी भी देखने को मिली।
3 से 5 घंटे विलंब रही ट्रेनें
गौरतलब हो कि रेलवे द्वारा सुविधा विस्तार के उद्देश्य से किए जा रहे गर्डर लॉन्चिंग कार्य का सीधा असर यात्री ट्रेनों पर पड़ा। सुबह 6 बजे रायगढ़ स्टेशन पहुंचने वाली हीराकुंड एक्सप्रेस करीब साढ़े पांच घंटे की देरी से सुबह 11 बजे स्टेशन पहुंची। इसी तरह आजाद हिंद एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह पौने तीन बजे के बजाय करीब 8 बजे रायगढ़ पहुंची।इसके अलावा सूरत–मालदा एक्सप्रेस, साउथ बिहार एक्सप्रेस, अहमदाबाद एक्सप्रेस लगभग दो घंटे तथा उत्कल एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटे की देरी से स्टेशन पहुंची। लगातार देरी के चलते प्लेटफार्मों पर यात्रियों की भीड़ लगी रही। कई यात्रियों ने बताया कि वे सुबह से स्टेशन पर मौजूद थे, लेकिन ट्रेन की सही जानकारी नहीं मिलने से उन्हें असुविधा झेलनी पड़ी।हालांकि रेलवे प्रशासन का कहना है कि गर्डर लॉन्चिंग कार्य पूरा होने के बाद भविष्य में रेल परिचालन और अधिक सुगम होगा, लेकिन फिलहाल यात्रियों को इस निर्माण कार्य की कीमत समय और असुविधा के रूप में चुकानी पड़ रही है।




