आला अधिकारी करते है नियमों की फरमानी,पटवारियों ने शिकायती पत्र में बयां की कहानी,
राजस्व पटवारी संघ ने, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
रायगढ़/राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ शाखा रायगढ़ द्वारा पटवारियों से जुड़ी विभिन्न ज्वलंत समस्याओं को लेकर कलेक्टर रायगढ़ के नाम ज्ञापन सौंपते हुए शीघ्र समाधान की मांग की है। संघ ने आरोप लगाया है कि शासन के स्पष्ट दिशा-निर्देशों के बावजूद पटवारियों पर अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है, जिससे न सिर्फ कार्य प्रभावित हो रहा है बल्कि कर्मचारियों में असंतोष भी बढ़ रहा है।
धान खरीदी में नियमों की अनदेखी का आरोप
गौरतलब हो कि राजस्व पटवारी संघ द्वारा कलेक्टर के नाम सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि वर्तमान में शासन के मंशानुरूप जिले में धान खरीदी का कार्य चल रहा है, जिसमें पटवारियों द्वारा भौतिक सत्यापन के दौरान किसानों से यथासंभव रकबा समर्पण कराया जा रहा है। बावजूद इसके उच्चाधिकारियों द्वारा सभी किसानों से अनिवार्य रूप से रकबा समर्पण कराने के दबाव बनाने का आरोप लगाया गया।संघ ने बताया कि रायगढ़ तहसील के 8 ग्रामों में रिंग रोड बायपास मार्ग हेतु भूमि अर्जन का कार्य चल रहा है। बावजूद इसके, 11 जुलाई 2025 के बाद की खरीदी-बिक्री एवं अंतरण को अमान्य मानते हुए विक्रय नकल जारी करने के निर्देश दिए जाने को लेकर संघ ने नियम विरुद्ध बताते हुए आपत्ति जताई गई है।
साथ ही वेतन विसंगति निराकरण हेतु समिति गठन करने की मांग रखी गई है।
तत्काल सहायता राशि का पटवारियों पर भार
विदित हो कि सड़क दुर्घटना में घायलो को कई पटवारियों द्वारा स्वयं के वहन से नियमानुसार दी जाने वाली ₹25,000 की तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की गई है।जिसके बीते 8 माह से नहीं मिलने पर भी नाराजगी जताई गई है। इसके अलावा प्रोटोकॉल स्पष्ट होने के बावजूद पटवारियों से सर्किट हाउस, रेस्ट हाउस का खर्च वहन कराए जाने को अत्यंत ही खेदजनक बताया गया है। संघ ने इन मदों के लिए पृथक फंड की व्यवस्था की मांग की है।वहीं रायगढ़ तहसील अंतर्गत पटवारी श्री केशव राठिया के निलंबन को समाप्त कर बहाली की भी मांग की गई है।राज्य शासन द्वारा घोषित शनिवार-रविवार के शासकीय अवकाश का लाभ तहसील पटवारियों को नहीं मिलने का मुद्दा भी ज्ञापन में उठाया गया है।




