Monday, December 1, 2025
Google search engine
HomeBlogदिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित कर...

दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित कर दिया

दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित कर दिया पीएम मोदी

पीएम ने साफ तौर पर अंग्रेजी में भी कहा- ‘All those responsible will be brought to justice’

भारत की राजधानी दिल्ली में लाल किला के पास सोमवार को हुए भीषण कार ब्लास्ट की जांच जारी है। दिल्ली पुलिस समेत देश की तमाम एजेंसियां मौके पर मौजूद हैं और धमाके के कारण की जांच कर रही हैं। पुलिस ने घटना की जांच करते हुए कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पड़ोसी देश भूटान में यात्रा के दौरान इस घटना पर बात की है। पीएम मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है और कहा है कि इसमें शामिल किसी भी साजिशकर्ता को बख्शा नहीं जाएगा।

क्या बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि “दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित कर दिया है। मैं भूटान बहुत भारी मन से आया हूं। पूरी रात इस घटना की जांच से जुड़ी एजेंसियों के साथ में मीटिंग करता रहा। पूरा देश पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। मैं पीड़ित परिवारों का दर्द समझा हूं। एजेंसियां इस साजिश की तह तक जाएंगी। किसी भी साजिशकर्ता को बख्शा नहीं जाएगा।” पीएम मोदी ने साफ तौर पर अंग्रेजी में भी कहा- ‘All those responsible will be brought to justice’

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical