कारीछापर साइडिंग से अरबों का कोयला घोटाला, युवा कांग्रेस ने खोला मोर्चा
मिक्सिंग का खेल जारी, ट्रेन से कोयले की चोरी
बड़े लोग शामिल, प्रशासन पुलिस जानकर कार्यवाही नहीं करती
उस्मान बेग ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई नहीं तो आंदोलन की चेतावनी
रायगढ़- रायगढ़ जिले के घरघोड़ा ब्लॉक के कारीछापर रेलवे साइडिंग में हो रहे कोयला चोरी और मिलावट घोटाले के खिलाफ युवा कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर रायगढ़ को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नेता उस्मान बेग के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने दिए गए इस आवेदन में आरोप लगाया गया है कि एनटीपीसी तिलाईपाली और अन्य जगह से आने वाले कोयले के जगह समय समय में बेक फिल्टर, डस्ट व अन्य सामग्री मिलाकर प्लांटों तक सप्लाई की जा रही है, वहीं उच्च गुणवत्ता वाला कोयला निजी स्तर पर अवैध रूप से बेचा जा रहा है। नेताओं का कहना है कि इस संगठित गड़बड़ी से अरबों रुपये का खेल हो रहा है और रेलवे से लेकर प्रशासन व संबंधित संस्थाएं जानबूझकर आंख मूंदकर बैठी हैं।
आवेदन में लगाए गंभीर आरोप
ज्ञापन में विस्तार से बताया गया है कि घरघोड़ा ब्लाक के कारीछापर कोयले की साइडिंग में विशेषकर एनटीपीसी तिलाईपाली का कोयला कारीछापर रेलवे साइडिंग में बेक फिल्टर डस्ट व अन्य चीजे मिक्सिंग करके एनटीपीसी के प्लांटों में भेजा जा रहा है वही यह कार्य प्राइवेट स्तर पर प्लांटों में भेजे जाने वाले रेक में भी यह खेल जोरो पर है और वहाँ पर डंप होने वाले अच्छा कोयला रेक के ही मार्फ़त प्रदेश के अन्य हिस्सो के प्लांट में जा रहा है , जबकि यह अच्छा कोयला एनटीपीसी या अन्य जगह जाने वाले अन्य प्लांटों में जाना चाइए था।
तो एक ओर इसमें ट्रेन से कोयले की चोरी हो रही है वही ख़राब डस्ट कोयले में मिक्स कर एनटीपीसी और अन्य प्लांटों को सप्लाई हो रहा है, ख़राब कोयले आने के कारण प्लांट सप्लायर को पेनाल्टी तो काट रही है, पर इस पेनाल्टी का रकम चोरी हो रहे कोयले के रकम के एक प्रतिशत से भी कम है , इसलिए चोरी और गड़बड़ी में काफ़ी इजाफा है और इसका आय अरबों से भी ऊपर है ,
ये सब में कई बड़े लोग इन्वॉल्व है, वही सब जानते हुए भी कह वह प्रशासन हो या एनटीपीसी या अन्य प्लांट ये भी चुप्पी साधकर मौन सहमति दे रहे है क्यूँकी बदले में इनको बड़ी रकम
मिलने की बात कही जा रही है ! इसलिए शासन प्रशासन इसमें कार्यवाही नहीं करती और रेलवे को हमारे द्वारा पूर्व में जानकारी मांगे जाने पर भी इनके द्वारा गोल मोल जवाब दिया जा रहा है, वही एनटीपीसी जानकारी नहीं होने की बात करता है और प्रशासन जान बूझ कर चुप्पी साधे हुए है ! इस सम्पूर्ण गड़बड़ी, हेरफेर, चोरी का अगर जिला प्रशासन ईमानदारी से लगातार मौके का जांच करने से, सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने कर मोनरेटिंग करने से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा और अपराधी पकड़ में आयेंगे और इस तरह से अरबों से हो रही ट्रेन में कोयले की चोरी पकड़ी जाएगी । इस मामले में हमारे समक्ष जाँच और मौका मुआयना कर दोषी पाए जाने वालो पर कर कड़ी कार्यवाही कर अपराध दर्ज करने की माँग की गई , वही इसकी प्रतिलिपि एसपी रायगढ़ , खनिज विभाग रायगढ़ , एसडीएम घरघोड़ा, एनटीपीसी तिलाईपाली को भी दी गई
“धरना-आंदोलन को होंगे मजबूर” – उस्मान बेग
उस्मान बेग ने चेतावनी दी कि यदि दस दिनों के भीतर दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस कार्यकर्ता कारीछापर साइडिंग के बाहर धरना देंगे। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ शुरुआत होगी। इसके बाद तहसील, जिला और प्रदेश स्तर तक आंदोलन को विस्तार दिया जाएगा। जनता के संसाधनों की लूट रोकने के लिए कांग्रेस सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी और इस बार जिम्मेदारी पूरी तरह प्रशासन की होगी।”“कारीछापर साइडिंग से रोजाना बड़े पैमाने पर कोयले की चोरी हो रही है। प्रशासन पुलिस एनटीपीसी और रेलवे सब जानते हैं, लेकिन सबकी चुप्पी इस बात की गवाही है कि यह गोरखधंधा उनकी शह पर चल रहा है! इतने बड़े स्तर पर कोयले की चोरी का पूरे प्रदेश में यह पहला मामला होगा, यह केवल चोरी नहीं बल्कि प्रदेश का सबसे बड़ा घोटाला है। युवा कांग्रेस अब जनता की इस लूट को बर्दाश्त नहीं करेगी, हर दिन रात के अंधेरे में कोयले की जगह डस्ट डालना और तुरंत डोज़र में मिक्स कर लूट मचाना किसके सह में रहा ये सब जानते है बस कार्यवाही हो अन्यथा सड़के जाम होगी बड़ा विरोध होगा ।।