पक्के मकान वाले का बना पीएम आवास, पार्षद सहित वार्डवासियों ने की कलेक्टर से शिकायत
पीएम आवास से बने मकान को दिया किराये पर, उठ रही जांच की मांग
रायगढ़। किरोड़ीमलनगर में निवासरत एक व्यक्ति का 2011 में पक्का मकान बनने के बाद भी वर्ष 2024-25 में उसे पीएम आवास योजना का लाभ दे दिया। वर्तमान में पीएम आवास योजना के तहत बने मकान को वह किराये पर देकर उससे मुनाफा कमा रहा है। जब इस बात की जानकारी वार्ड पार्षद सहित वार्डवासियों को हुई तो उन्होंने पहले नगर पंचायत सीएमओ और भी सोमवार को कलेक्टर से लिखित शिकायत करते हुए जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की।
इस संबंध मे शिकायतकर्ता पार्षद प्रियंका साहनी सहित वार्डवासियों ने बताया कि वार्ड क्रमांक 4 निवासी विनोद कुमार चंद्रा पिता कुमार सिंह चंद्रा का पक्का मकान वर्ष 2011 में बन चुका है। नियमत: जिसका पक्का मकान है, उसे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल सकता। किं तु नियमों को दरकिनार करते हुए फर्जी तरीके से वर्ष 2024-25 की प्रधानमंत्री आवास क ी पात्रता सूची में न सिर्फ इसका नाम शामिल किया गया, बल्कि इसे योजना का लाभ भी प्रदान किया गया। इस मामले में गंभीर अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए वार्ड पार्षद ने पहले ही नगर पंचायत सीएमओ से लिखित शिकायत करते जांच कर र्कावाई की मांग की है, लेकिन अब तक सीएमओ ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। वार्ड पार्षद ने पीएम आवास के पात्र हितग्राहियों हेतु आबंटन की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए पूछा कि उक्त व्यक्ति को किस आधार पर पीएम आवास योजना का लाभ दिया गया। वहीं पार्षद ने इस मामले में जांच करने हेतु एक समिति का गठन करने तथा इस फर्जीवाड़े के लिए जिम्मेदार अधिकारियेां पर कार्रवाई की मांग की है। मुख्य बात यह है कि जब सीएमओ ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की तो ऐसी स्थिति में वार्ड पार्षद सहित वार्डवासी कलेक्टर के समक्ष पहुंचे और इस मामले में गहन जांच करते हुए जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कलेक्टर को बताया कि इस मामले की शिकायत नगर पंचायत में करने के बाद उक्त हितग्राही ने पीएम आवास योजना के तहत बने मकान की दीवार पर लिखे गए नंबर व हितग्राही का नाम मिटाने का प्रयास किया।
नगर पंचायत की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल




