Monday, December 1, 2025
Google search engine
HomeBlogलक्ष्मी नारायण मंदिर में प्रतिष्टित निगानिया परिवार द्वारा आयोजित की जा रही...

लक्ष्मी नारायण मंदिर में प्रतिष्टित निगानिया परिवार द्वारा आयोजित की जा रही भागवत कथा

जीवन बड़ा कठीन है फुरसत नही है काम से,कुछ समय ऐसा निकालो प्रेम कर लो राम से : आचार्य शास्त्री

लक्ष्मी नारायण मंदिर में प्रतिष्टित निगानिया परिवार द्वारा आयोजित भागवत का प्रथम दिन

रायगढ़ 30 अक्टूबर : नगर में कार्तिक माह के अवसर पर रामनिवास टॉकीज रोड स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में भव्य धार्मिक आयोजन श्रीमद् भागवत कथा उत्सव का नगर के प्रतिष्ठित निगानिया परिवार द्वारा आयोजन किया गया है। जिसमें व्यासपीठ पर कथावाचक के रूप में आचार्य पंडित भारत भूषण शास्त्री अपनी मृदुल वाणी में भक्तों को भागवत अमृत कथा का रसपान कर रहे हैं। गुरुवार को प्रथम प्रथम दिन आचार्य श्री ने शुकदेव प्राकट्य की कथा सुनाई इसके साथ ही कार्तिक माह के अवसर पर श्रद्धालुओं को कार्तिक महत्व कथा का ज्ञान भी दिया। यह भागवत कथा प्रतिदिन दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक 5 नवंबर तक आयोजित होगी। कथा के जजमान प्रदीप निगानिया, सुनील निगानिया (कोलकाता),प्रकाश निगानिया ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को इस भागवत कथा का श्रवण कर पुण्य के भागी बने का आग्रह किया है।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical