आर्कषक व मनमोहक पंडालों में विराजी जगत जननी माँ दुर्गा का आर्शीवाद लेेने भक्तों का लग रहा तांता
कहीं केदारनाथ तो कहीं लाल किले की थीम पर बने पंडाल बने आकर्षण का केन्द्र
रायगढ़। शहर में इस बार केदारनाथ मंदिर, नालंदा परिसर और गजराज द्वार सहित लालकिले की थीम पर बने पंडालों में जगत जननी ामाँ दुर्गा का आर्शीवाद लेने के लिए भक्तों का तांता लग रहा है। शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्र से भी काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आ रहे हैं। पंडालों में भक्तों के लिए प्रसाद वितरण किया जा रहा है। शहर में मुख्य रूप से करीब डेढ़ दर्जन पंडाल स्थापित किए गए हैं।
इस बार दुर्गाेत्सव में मुख्य रूप से शहर में अंबेडकर चौक, गांधी गंज, गांजा चौक, पैलेस रोड, संजीवनी परिसर, रेलवे स्टेशन चौक, गुजराती पारा, कोतरा रोड, सत्तीगुड़ी चौक, हण्डी चौक व चक्रधर नगर चौक पंंडाल स्थापित कि ए गए हैं। काली बाड़ी में हर साल काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, इस बार भी यहां काफी संख्या में भक्तों का तांता लगा हुआ था। इन पंडालों में शाम होते हुए श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है। स्थिति यह है कि रात करीब 11.30 से 12 बजे तक भक्तों एक दूसरे पंडाल दर्शन करने पहुंच रहे हैं। जहां उन्हें आयोजन समितियों के सदस्यों द्वारा प्रसाद का वितरण किया जा रहा है। इसके साथ ही कई समितियों द्वारा गरबा का भी आयोजन किया गया है, जहां शाम से मध्य रात्रि तक महिलाएं पारंपरिक परिधान में गरबा का आनंद लेती नजर आ रही हंै। इस बार बीते वर्ष की अपेक्षा अधिक जगहों पर गरबा का आयोजन समितियों द्वारा किया गया है। जहां महिलाएं भाग लेने के लिए पहुंच रही हैं। वहीं शहर के आकर्षक पंडालों की बात करें तो इसमें कोतरा रोड में केदार नाथ मंदिर की थीम पर पंडाल बनाया गया है। इसी प्रकार संजीवनी परिसर में नालंदा परिसर की थीम पर पंडाल बनाया गया है। वहीं अंबेडरकर चौक में बना पंडाल लाल किले से प्रेरित है। इसमें मुख्य रूप से पाकिस्तान द्वारा किए गए पहलगाम हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान के आंतकी ठिकानों पर किए गए एयर स्ट्राइक यानी ऑपरेशन सिंदूर को प्रदर्शित किया गया है। इस पंडाल के भीतर भारतीय सेना और मुख्य रूप से कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमाण्डर व्योमिका सिंह की प्रतिकृति बनाई गई है।
कैप्शन – अंबेडकर चौक में लाल किले की थीम पर बना भव्य पंडाल व ऑपरेशन सिंदूर का समर्पित झांकियां


अंबेडकर चौक में लाल किले की थीम पर बना भव्य पंडाल व ऑपरेशन सिंदूर का समर्पित झांकियां
दरोगा पारा में स्थापित मॉ दुर्गा की आकर्षक प्रतिमा बनी आकर्षण का मुख्य केन्द्र

संजीवनी अस्पताल परिसर में इस बार नालंदा परिसर की थीम पर बना पंडाल

गुजराती पारा में महिसासुर मर्दिनी माँ दुर्गा की स्थापित हुई आकर्षक प्रतिमा

कोतरा रोड में केदार नाथ मंदिर की थीम पर बना आकर्षक पंडाल



