Monday, October 13, 2025
Google search engine
HomeBlogग्राम पंचायतों से 7 माह में यूपीआई से 63.35 लाख की टैक्स...

ग्राम पंचायतों से 7 माह में यूपीआई से 63.35 लाख की टैक्स की रिकव्हरी

ग्राम पंचायतों से 7 माह में यूपीआई से 63.35 लाख की टैक्स की रिकव्हरी


आनलाइन पेमेंट से बढ़ा राजस्व, बीते वर्षो की तुलना में अब 3 गुना वसूली
रायगढ़। जिला रायगढ़ यूपीआई से कर की वसूली करने वाला पहला जिला है। यहां यूपीआई या आनलाइन माध्यम से ग्राम पंचायतों से कर लिया जा रहा है। यूपीआई से कर की रिकव्हरी की शुरूआत अप्रैल माह से हुई थी। अब तक 6 माह में ही 63 लाख 35 हजार रूपए कर ग्राम पंचायतों से लिया जा चुका है। बीते वर्ष कर वसूली का यह आंकड़ा सिर्फ 20 लाख 42 हजार रूपए में ही सिमट कर रह गया था, जबकि इस बार यूपीआई से पेमेंट बेड्स होने के बाद इसमें तीन गुना की वृद्धि देखने को मिली है।
ज्ञात हो कि वित्तीय वर्ष 2025 की शुरूआत यानी अप्रैल माह से रायगढ़ जिले की 550 ग्राम पंचायतों से यूपीआई या आनलाइन के माध्यम से कर की रिकव्हरी की शुरूआत की गई थी। बता दें कि रायगढ़ जिला पूरे प्रदेश में ऐसा करने वाला पहला जिला है। मैन्युअल मोड पर ग्राम पंचायत से कर की वसूली करने में समय और व्यय भी अधिक होता था। वहीं इसके परिणाम भी निराशाजनक होते थे। पहले मैन्युअल मोड पर कर की रिकव्हरी को लेकर अक्सर उलझन की स्थिति बनी रहती थी। ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं के समस्त सदस्य भी इसमें कोई खास रूचि नहीं लेते थे। जिसकी वजह से कर की रिकव्हरी भी लक्ष्य के अनुरूप काफी कम होती थी। किंतु ग्राम पंचायतों में यूपीआई या आनलाइन माध्यम से कर की वसूली करने के बाद एकाएक इसमें वृद्धि देखने को मिला है। बीते वर्षो में कर की रिकव्हरी जहां बड़ी मुश्किल से 20 से 25 लाख तक साल भर में पहुंचती थी, आज 6 माह में ही कर की वसूली का आंकड़ा 63 लाख को पार कर गया है। यानी बीते वर्षों की तुलना करीब कर की वसूली में करीब 3 गुना की वृद्धि हुई है। रायगढ़ जिले के 7 विकासखंड में से 5 आदिवासी विकासखंड हैं। इन विकासखंडों में निवासरत करीब 330 बिरहोर परिवार भी यूपीआई से ग्राम पंचायत कर का भुगतान कर रहे हैं। पहले यहंा कर की रिकव्हरी रेट काफी कम थी, किंतु अब इसमें इजाफा देखने को मिला है।
हर माह औसतन साढ़े 10 लाख की रिकव्हरी
अप्रैल से लेकर 30 सितंबर 2025 तक की स्थिति में रायगढ़ जिले के समस्त 7 विकासखंडों से कर 63 लाख 35 लाख 757 रूपए कर के रूप में वसूले जा चुके हैं। यानी इन 6 माह में औसतन प्रति माह प्रति विकासखंड से करीब 10 लाख 55 हजार 959 रूपए की रिकव्हरी की गई है। जानकारी के अनुसार पिछले वित्तीय वर्ष में कर वसूली का आंकड़ा साल भर में 20 लाख 42 हजार रूपए तक की पहुंंच सका था। सबसे अधिक टैक्स कलेक्शन धरमजयगढ़ विकासखंड में 15 लाख 63 हजार 900 रूपए हुआ है।
आडिट प्रक्रिया में सुविधा
इस पहल से ग्राम पंचायतों खाता के रखरखाव, ऑडिट प्रक्रिया व नकद बहीखाता के मिलान में काफी सुविधा हुई है। प्रत्येक लेन-देन का डिजिटल रिकार्ड मौजूद होने से वित्तीय प्रणाली ज्यादा पारदर्शी व सुचारू हो सकी है। इससे ग्राम पंचायतों की आय में भी वृद्धि दर्ज की गई है। आनलाइन माध्यम से टैक्स कनेक्शन की प्रक्रिया से ऐेसे कई ग्राम पंचायत हैं जिनमें राजस्व प्राप्ति का आंकड़ा दो गुना से भी अधिक हो चुका है।
यह है प्रावधान
ग्राम पंचायतों से कर की वसूली कर राजस्व प्राप्त करने संबंधी प्रावधान संविधान का अनुच्छेद 243-एच और छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम 1993 की धारा 77 करता है। इसके तहत ग्राम पंचायतें 6 प्रकार अनिवार्य कर राजस्व के रूप में प्राप्त कर सकती हैं। इन 6 प्रकार के करों में बाजार, व्यापार, प्रशाधन, पशुकर, प्रकाश व भूमि या संपति कर शामिल है। इसके अलावा भी ग्राम सभा के अनुमोदन उपरांत अन्य ऐच्छिक कर ले सकती है, हालांकि यह ऐच्छिक कर ग्राम पंचायतों द्वारा निर्धारित किए जाते हैं।
फैक्ट फाइल
विकासखंड ग्राम पंचायत टैक्स कलेक्शन
धरमजयगढ़ 118 1563900
घरघोड़ा 42 344900
खरसिया 81 490005
लैलूंगा 75 498260
पुसौर 89 1489530
रायगढ़ 84 1217848
तमनार 61 731314

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical