Monday, October 13, 2025
Google search engine
HomeBlogदक्षिण चक्रधर नगर अतरमुड़ा दुर्गा पूजा समिति में तकनीकी खराबी से नहीं...

दक्षिण चक्रधर नगर अतरमुड़ा दुर्गा पूजा समिति में तकनीकी खराबी से नहीं होगा लाइट शो

दक्षिण चक्रधर नगर अतरमुड़ा दुर्गा पूजा समिति में तकनीकी खराबी से नहीं होगा लाइट शो

समाजसेवी आशीष ताम्रकार ने श्रद्धालुओं से क्षमा याचना कर देवी दर्शन का दिया निमंत्रण

रायगढ़। शहर के दक्षिण चक्रधर अतरमुड़ा दुर्गा पूजा समिति सभी श्रद्धालुओं को सूचित करते हुये क्षमा चाहती है कि तकनीकी कारणों से माता रानी के पंडाल में आयोजित लेजर लाइट शो का कार्यक्रम नहीं हो रहा है।

ज्ञात हो कि दुर्गा पूजा समिति के द्वारा भक्तगणों के आकर्षण के लिए पूर्व तय कार्यक्रम के तहत माता रानी के भव्य पंडाल में लाइट शो की तैयारी की गई थी, किंतु प्रोजेक्टर मशीन में तकनीकी समस्या आ जाने के कारण लाइट शो करने में हमारी समिति असमर्थ है। इससे समिति के सभी सदस्य आप सभी भक्तगणों से खेद व्यक्त करते हैं।

समाजसेवी आशीष ताम्रकार ने कहा कि समिति आपके सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए सभी श्रद्धालुओं को दुर्गा पूजा में हार्दिक स्वागत कर देवी दर्शन के लिए आमंत्रित भी करती है।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical