Monday, October 13, 2025
Google search engine
HomeBlogकेलो विहार सड़क पर नालियों का गंदा पानी सड़क पर बहने से...

केलो विहार सड़क पर नालियों का गंदा पानी सड़क पर बहने से पैदल चलना हुआ मुश्किल

केलो विहार सड़क पर नालियों का गंदा पानी सड़क पर बहने से पैदल चलना हुआ मुश्किल

नगर निगम के स्वच्छता अभियान की पोल खोलता सड़क पर बहता गंदा पानी

एक तरफ पूरे प्रदेश में स्वच्छता का अभियान चल रहा है वहीं कुछ जगहों पर गंदगी से लोग परेशान हैं। नगर पालिका निगम के अंदर आने वाली पंजरीप्लाट मोहल्ले से लगा केलो विहार में नालियों का गंदा पानी जमा होने से लोगों को पैदल निकलने में भी काफी परेशानी होती है।

रायगढ़ – एक तरफ पूरे प्रदेश में स्वच्छता का अभियान चल रहा है वहीं कुछ जगहों पर गंदगी से लोग परेशान हैं। पंजरी प्लाट मोहल्ले से लगा केलो विहार में नालियों का गंदा पानी जमा होने से लोगों को पैदल निकलने में भी काफी परेशानी होती है। यह समस्या अर्से से है लेकिन जिम्मेदारों द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है। समस्या जस की तस है। मोहल्ले के लोग इस संबंध में शिकायत भी करते हैं लेकिन किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंगी।
नगर पालिका निगम रायगढ़ क्षेत्र में आने वाली पंजरीप्लाट केलो विहार मोहल्ले के वार्ड क्रमांक 28 के नाली कई अर्से से साफ नहीं होने कारण नाली जाम हो गई है उस कारण पूरे मोहल्ले में नालियों का गंदा पानी सड़क पर बहते रहता है। इस कारण इस रास्ते से निकलने में भारी परेशानी होती है। रास्ते में गंदगी होने के कारण बीमारी फैलने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि पार्षद के द्वारा इस मोहल्ले के 960 गली नंबर 3 नालियों को सफाई कराने के लिए अभी तक कोई प्रयास नहीं किए गए हैं। सफाई के अभाव में नाली मिट्टी से पट चूका है जिससे गंदगी पानी सड़क पर बह रही है ।
लोग वर्षों से इस समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। बारिश के मौसम में तो लोग इस रास्ते से निकल ही नहीं पाते।
केलो विहार मोहल्ले में वर्षों से जारी इस समस्या के समाधान के लिए लोग नगर पालिका निगम व जिला प्रशासन से गुहार लगाई है।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical