भाजयुमो ने सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन कर राहुल तेजस्वी से कहा माता का करो सम्मान
स्टेशन चौक में सद्बुद्धि यज्ञ के आयोजन में उमड़ी भाजपा नेताओं की भीड़
रायगढ़ :- आज स्टेशन चौक में राहुल तेजस्वी को सद्बुद्धि देने भारतीय जनता युवा मोर्चा रायगढ़ के तत्वाधान में आयोजित यज्ञ में युवाओं ने समवेत स्वर में आहुति देते हुए कहा दोनों नेताओं को ईश्वर सद्बुद्धि दे ताकि सभी माताओं का सम्मान कर सके। “राहुल गाँधी” एवं “तेजस्वी यादव” का “सद्बुद्धि यज्ञ कार्यक्रम भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वावधान में स्टेशन चौक में रखा गया ।कांग्रेस/रा.ज.द के राजनीतिक मंच से मोदी जी को गाली देने पर भाजपा नेताओं ने कहा सोशल मीडिया के एक प्लेटफार्म पर कांग्रेस हमेशा से समाज के पिछड़े और आदिवासियों का अपमान करती रही है। मोदीजी को भी बार-बार गालियाँ देते रहते हैं ये क्योंकि वे ओबीसी समाज से आते हैं। दिन-रात बिना थके, बिना रुके कार्य करने वाले, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी को कांग्रेस/राजद के राजनीतिक मंच से मोदीजी को गाली देने की जितनी भर्त्सना की जाय वह कम है। बिहार की जनता निश्चित ही कांग्रेस-राजद को इस हरकत पर मुंहतोड़ जवाब देगी।जिला महामंत्री भाजपा विकाश केडिया,जिला उपाध्यक्ष भाजपा विनायक पटनायक एवं विलिश गुप्ता,अशोक अग्रवाल नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय अग्रवाल,चक्रधर नगर जूटमिल मंडल अध्यक्ष शैलेश माली,प्रवीण द्विवेदी,सूरज शर्मा,प्रशांत कुमार सिंह, जगन्नाथ प्रधान,नरेंद्र ,पूजा,तरनजीत सिंह भाटिया,स सुरज मिरी,शिवाकाशी,राम जाने भारद्वाज,मनोज गुप्ता,पप्पू यादव,अनिल कटियार,सौरभ चौधरी,ऐश अग्रवाल,मित्तल सागर,अभय अग्रवाल,शानू ठाकुर ने समवेत स्वर में कहा चुनाव प्रचार के दौरान निर्वाचित प्रधान मंत्री की सौ वर्षीय दिवंगत माता जी के प्रति अमर्यादित भाषा का उपयोग अक्षम्य है देश की जनता कांग्रेस की इस नकारात्मक राजनीति को स्वीकार नहीं करेगी। सनातन धर्म में सद्बुद्धि देने हेतु यज्ञ का आयोजन कर अच्छी बुद्धि के लिए कामना की जाती है। दोनों नेता देश की सभी माताओं का सम्मान करना सीखे। नेताओं ने कहा बिहार की धरती में भगवान बुद्ध आचार्य चाणक्य ने जन्म लिया और यह धरती ज्ञान का स्त्रोत है इन नेताओं ने इस धरती का अपमान किया है ।