Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
HomeBlogभागवत कथा में सुनाया श्रीकृष्ण - रुक्मणी विवाह प्रसंग

भागवत कथा में सुनाया श्रीकृष्ण – रुक्मणी विवाह प्रसंग

भागवत कथा में सुनाया श्रीकृष्ण – रुक्मणी विवाह प्रसंग: सुंदर झांकी देख मंत्रमुग्ध हुए भक्त, कुड़ुमकेलिया ऐरन परिवार द्वारा रायगढ़ श्रेष्ठा होटल में करवाया जा रहा आयोजन

रायगढ़। कला एवं संस्कृति धानी रायगढ़ की पवित्र धराधाम पर पितृ मोक्षार्थ श्राद्धांतर्गत श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का धार्मिक अनुष्ठान कुडुमकेलिया (ऐरन) परिवार रायगढ़ द्वारा होटल श्रेष्ठा में करवाई जा रही है। जो पिछले 24 अगस्त से आज 30 अगस्त 2025 तक दोपहर 3 बजे से राधारानी की कृपा तक भागवत वक्ता व्यास भगवान के रूप में परमपूज्य श्रद्धेय अनुरागकृष्ण शास्त्री जी महाराज वृन्दावन वाले के मुखारविन्द से अमृतमयी भगवत कथा का रसास्वादन कर समस्त भक्त निहाल हो रहे है।

कुडुमकेलिया परिवार द्वारा आयोजित ज्ञान, वैराग व भक्ति की त्रिवेणी संगम ज्ञान की सप्तज्ञानवी की अविरल गंगा बह रही है जहां श्रद्धालु अपनी भूत भविष्य व वर्तमान तीनों लोक परलोक को सुधारने में लगे दिख रहे है। भगवान श्रीकृष्ण के बांगमयी प्रतिमूर्ति श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिवस 24 अगस्त 2025 को देवप्रतिष्ठा भागवत महात्मय एवं सुकदेव आगमन के साथ प्रारम्भ हुआ। उसी तारत्मय में द्वितीय दिवस 25 अगस्त 2025 को भगवान के विराट स्वरूप का वर्णन सहित धु्रव चरित्र सुनने को मिला। तृतीय दिवस 26 अगस्त को प्रलह चरित्र एवं गजेन्द्र मोक्ष का गायन व श्रवणपान कराया गया। ठीक वही चतुर्थ दिवस 27 अगस्त को वामन अवतार एवं श्रीकृष्ण जन्मोत्सव सहित नंदोत्सव की मनमोहक झाकियों के साथ उत्सव में सभी भक्त डुबे नजर आ रहे थे। पंचम दिवस 28 अगस्त की कथा में कृष्ण बाल लीला, माखन चोरी, गोवर्धन पूजा, छप्पन भोग सहित प्रभु की रूप, गुण, चरित्र व विविध लीलाओं सहित ज्ञान की मानो खजाना ही खोल दिया गया हो। ंज्ञान यज्ञ के छठवें दिन 29 अगस्त को महारासलीला, श्रीकृष्ण मथुरा गमन, गोपी – उद्धव संवाद सहित रूकमणी विवाह महोत्सव सुंदर झांकी देख मंत्रमुग्ध हुए भक्तगण।

कुडुमकेलिया (ऐरन) परिवार रायगढ़ के वासुदेव फकीरचंद अग्रवाल, मुरलीधर फकीरचंद अग्रवाल, जयप्रकाश फकीरचंद अग्रवाल, नारायण फकीरचंद अग्रवाल, पवन फकरीरचंद अग्रवाल, कैलाश लालाराम अग्रवाल, सुरेश लालाराम अग्रवाल, रमेश लालाराम अग्रवाल सहित सपरिवार के सहयोग से यह सात दिवसीय ज्ञान यज्ञ का अयोजन हो रहा है।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical