Wednesday, August 27, 2025
Google search engine
HomeBlogअवैध पार्किंग से संकरी हो रही सडक़ें

अवैध पार्किंग से संकरी हो रही सडक़ें

अवैध पार्किंग से संकरी हो रही सडक़ें, शहर में जाम लगने की यह भी बड़ी वजह

स्थिति सुधारने में नाकाम साबित हो रहा पुलिस व प्रशासन


जनकर्म न्यूज रायगढ़। शहर में बढ़ती आबादी के साथ व्यापार का तेजी से विस्तार हो रहा है। नए व्यवसायिक प्रतिष्ठान तेजी से बढ़ते जा रहे है। जिससे शहर के मुख्य बाजार सहित अलग-अलग क्षेत्र में ट्रैफिक की समस्या खड़ी होती जा रही है। शहर में दोपहिया वाहनों के साथ चार पहिया वाहनों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। जिससे बाजार में अब वाहनों की पार्किंग की बड़ी समस्या खड़ी हो रही है। शहर के रामनिवास टॉकीज चौक से लेकर सुभाष चौक, गांधी प्रतिमा रोड, स्टेशन रोड, पुराना श्याम टॉकीज रोड, गुरुद्वारा रोड, गद्दी चौक से हटरी चौक होते हुए हण्डी चौक, सत्तीगुड़ी चौक से कोतरा रोड तक ट्रैफिक का दबाव बढऩे से जाम की स्थिति बन रही है।
शहर के भीतर बाजार क्षेत्र में दुकानों का विस्तार तो किया जा रहा है, लेकिन पार्किंग के लिए ज्यादातर लोग जगह भी नहीं छोड़ते जिसका असर सीधे तौर पर सडक़ पर वाहनों के सुगम अवागमन पर पड़ रहा है। दुकानों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के सामने पार्किंग के लिए जगह नहीं होने पर ज्यादातर लोग दोपहिया वाहन और कदाचित चार पहिया वाहन की पार्किंग सडक़ पर करने में गुरेज नहीं करते। जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है। हालांकि निगम प्रशासन की ओर से चार पहिया वाहनों की पार्किंग के लिए कुछ स्थल अलग से चिन्हित किए गए हैं, लेकिन दो पहिया वाहन तो दुकान के सामने सडक़ पर खड़े करने की मजबूरी लोगों के सामने बनी हुई है। इसका सीधा असर ट्रैफिक पर पड़ता है। शहर के मुख्य मार्गों के किनारे ज्यादातर स्थानों पर दोनों तरफ दो पहिया के साथ चार पहिया वाहनों की कतार लग जाती है। इसका असर यह होता है कि संकरी हो चुकी शहर की सडक़ों की हालत और छोटी हो जाती है और सडक़ पर आवागमन के लिए दिक्कत होती है।

नालियों पर अतिक्रमण भी एक वजह
शहर में कई दुकान नालियों के ऊपर बनाए गए हैं और सडक़ किनारे की बची हुई जगहों पर भी अतिक्र मण किया जा रहा है। खास तौर पर स्टेशन चौक, गांधी चौक, सुभाष चौक, हटरी चौक, शनि मंदिर मार्ग व कोतवाली मार्ग, कोतरा रोड में आए दिन सडक़ जाम होते रहती है।  ट्रैफिक जाम की सबसे ज्यादा खराब स्थिति शहर में शाम को रहती है।

इन मार्गों में अवैध पार्किंग से दिक्कतें
अवैध पार्किं की यह स्थिति शहर के गोपी टॉकीज रोड, रामनिवास टाकीज रोड, पुराना शनि मंदिर,  पुत्री शाला रोड, पैलेस रोड, गद्दी चौक रोड, हटरी चौक रोड, कोतवाली रोड, लाल टंकी, केवड़ा बाड़ी रोड, स्टेशन रोड, सिविल लाइन रोड, कार्मल स्कूल रोड के अलावा जूटमिल कबीर चौक रोड, कोतरा रोड सत्तीगुड़ी चौक ऐसे व्यस्ततम मार्ग हैं जहां सडक़ पर दो पहिया के अलावा चार पहिया वाहनों की पार्किंग आमतौर पर देखी जा सकती है।  जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है। जिस कारण वाहनों की पार्किंग व्यवस्था नहीं होने के कारण ट्रैफिक का दबाव सडक़ पर वाहनों की आवागमन पर पड़ता है। जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति अब शहर में आम होती जा रही है।

यातायात पुलिस का जुर्माना भी बेअसर
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए ट्रैफिक अमला अनवरत रूप से शहर के भीतर निगरानी रखती है, लेकिन ज्यादातर वाहन चालक सडक़ पर ही वाहन खड़े करने में नहीं कतराते। ज्यादातर चार पहिया वाहन चालकों की इस बेपरवाही का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है। ट्रैफिक अमला दुकानों के सामने सामान बिखरा कर नहीं रखने की नसीहत देने के साथ ही लापरवाही करने वालों पर लगातार कार्रवाई भी करता है, लेकिन दूसरे दिन वहीं स्थिति देखने को मिलती है। जिसका दुष्प्रभाव यह होता है की दुकान आने वाले खरीददार सडक़ पर ही वाहन खड़ा कर देते हैं और अचानक ट्रैफिक का दबाव बढऩे पर जाम की स्थिति निर्मित होती है।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical