Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
HomeBlogशहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में हुआ स्वतंत्रता दिवस समारोह का फुल ड्रेस रिहर्सल

शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में हुआ स्वतंत्रता दिवस समारोह का फुल ड्रेस रिहर्सल

शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में हुआ स्वतंत्रता दिवस समारोह का फुल ड्रेस रिहर्सल

रायगढ़, 13 अगस्त 2025/ रायगढ़ के शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में आज स्वतंत्रता दिवस समारोह का फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। सुबह 9 बजे रिहर्सल प्रारंभ हुआ। सहायक कलेक्टर अक्षय डोसी ने मुख्य अतिथि की भूमिका का निर्वाह कर ध्वजारोहण किया व परेड की सलामी ली। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल एवं सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव उपस्थित रहे। इसके पश्चात परेड निरीक्षण किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का रिहर्सल भी किया।


           स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण के पश्चात सलामी, राष्ट्रगान व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के संदेश का वाचन होगा। जिसके बाद मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण करेंगे। समारोह में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 6वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल, जिला महिला पुलिस बल, नगर सेना महिला एवं पुरूष बल, एनसीसी कैडेट व स्काउट गाइड की टुकड़ियों द्वारा मार्च पास्ट किया जाएगा। स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे। उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।
फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान एडीएम श्री अपूर्व प्रियेश टोप्पो, अपर कलेक्टर डॉ प्रियंका वर्मा, एडिशनल एसपी श्री आकाश मरकाम, ज्वाइंट कलेक्टर श्री राकेश गोलछा, एसडीएम श्री महेश शर्मा, डीएसपी श्री अनिल विश्वकर्मा, डीएसपी श्री सुशांतो बनर्जी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical