पूर्व सभापति सुरेश गोयल के छोटे भाई एवं विमल अग्रवाल रक्तबीर के बड़े भाई कमल अग्रवाल का स्वर्गवास
कल बुधवार सुबह 10 बजे एम जी रोड स्थित निवास से निकलेगी अंतिम यात्रा
रायगढ़ 12 अगस्त : कमल एजेंसी के संचालक नगर के प्रतिष्टित नागरिक कमल अग्रवाल पुत्र प्रहलाद राय अग्रवाल का आज रात 8 बजे दुखद निधन हो गया। वे 48 वर्ष के थे। वे पूर्व सभापति सुरेश गोयल के बड़े भाई एवं विमल अग्रवाल रक्तवीर के बड़े भाई थे। वे अपने पीछे एक पुत्र एवं छोटे भाई का भरापुरा परिवार छोड़ गए। उनकी अंतिम यात्रा कल 13 अगस्त को सुबह 10 बजे एम जी रोड स्थित उनके निवास से निकाली जावेंगी। कयाघाट मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार होगा।