Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
HomeBlogकमल अग्रवाल का स्वर्गवास

कमल अग्रवाल का स्वर्गवास

पूर्व सभापति सुरेश गोयल के छोटे भाई एवं विमल अग्रवाल रक्तबीर के बड़े भाई कमल अग्रवाल का स्वर्गवास

कल बुधवार सुबह 10 बजे एम जी रोड स्थित निवास से निकलेगी अंतिम यात्र

रायगढ़ 12 अगस्त : कमल एजेंसी के संचालक नगर के प्रतिष्टित नागरिक कमल अग्रवाल पुत्र प्रहलाद राय अग्रवाल का आज रात 8 बजे दुखद निधन हो गया। वे 48 वर्ष के थे। वे पूर्व सभापति सुरेश गोयल के बड़े भाई एवं विमल अग्रवाल रक्तवीर के बड़े भाई थे। वे अपने पीछे एक पुत्र एवं छोटे भाई का भरापुरा परिवार छोड़ गए। उनकी अंतिम यात्रा कल 13 अगस्त को सुबह 10 बजे एम जी रोड स्थित उनके निवास से निकाली जावेंगी। कयाघाट मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार होगा।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical