Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
HomeBlogबिजली दर बढ़ने के विरोध में कांग्रेस ने किया बिजली कंपनी कार्यालय...

बिजली दर बढ़ने के विरोध में कांग्रेस ने किया बिजली कंपनी कार्यालय का घेराव

बिजली दर बढ़ने एवं बिजली बिल योजना में 400 यूनिट की सीमा खत्म करने के विरोध में कांग्रेस ने किया बिजली कंपनी कार्यालय का घेराव

रायगढ़। प्रदेश सरकार ने हाफ बिजली बिल योजना में 400 यूनिट की सीमा खत्म कर दी है। इससे आम जनता पर बिजली बिल का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा। बिजली दरों में भारी बढ़ोतरी से भी लोगों की परेशानी बढ़ी है। इस फैसले के विरोध में जिला कांग्रेस की टीम कांग्रेस कार्यालय से रैली निकाले है। हाथों में विरोध की तख्ती, लेकर नारेबाजी कर जिला कार्यालय बिजली कंपनी गोपी टाकीज के पास पहुंचे और ईई बिजली कंपनी बलराम साहू को ज्ञापन सौंपे है।
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर प्रदेश भर में बिजली दर तथा बिजली बिल हाफ योजना को बंद करने के विरोध में कांग्रेस ने बिगुल फूंका है। इसे लेकर एक दिन पहले जिला कांग्रेस ने पत्रकार वार्ता कर विष्णु देव साय सरकार की पोल को खोला, ततपश्चात बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला, और जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष नगेंद्र नेगी के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन हुआ है। जहां स्टेशन चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय से पैदल मार्च कर गोपी टाकीज स्थित बिजली आफिस आए। यहां आकर उनके द्वारा घेराव कर जमकर नारेबाजी किये है। इस दौरान कांग्रेस 400 यूनिट की सीमा को फिर से लागू करने की मांग की और इस दौरान जिला अध्यक्ष कांग्रेस ने कहा कि आम जनता बिजली बिल में बढ़ोतरी को लेकर परेशान है। लगातार बिजली दर में वृद्धि से जनता पर अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है। सरप्लस बिजली देने का वादा था, लेकिन आए दिन ग्रामीण तथा शहर में लगातार बिजली बंद किया जा रहा है।


ऊपर से बिजली महंगी कर दी गई। कृषि पंपों में सर्वाधिक बढ़ोतरी की गई है। जिससे किसान, आम आदमी सहित हर वर्ग आज सरकार को कोष रहे हैं। जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, तब बिजली बिल हाफ कर सभी वर्गों को लाभ पहुंचाने का काम किया गया था। उधर तय कार्यक्रम के मद्देनजर अप्रिय तथा कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए जिला पुलिस बल भी भारी संख्या में मौजूद रही।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical