Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
HomeBlogआई आई टी गांधीनगर गुजरात के  "शिक्षक सलाहकार समिति रसायन" के सदस्य...

आई आई टी गांधीनगर गुजरात के  “शिक्षक सलाहकार समिति रसायन” के सदस्य बने नैमिष पाणिग्राही

आई आई टी गांधीनगर गुजरात के  “शिक्षक सलाहकार समिति रसायन” के सदस्य बने नैमिष पाणिग्राही


आई आई टी गांधीनगर में ” केमिस्ट्री टीचर एडवाइजरी बोर्ड” (CTAB) का सदस्य बनाने के लिए देश भर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, सीबीएसई बोर्ड, सभी राज्य बोर्ड सहित प्राइवेट विद्यालयों से भी शिक्षकों का चयन करने के लिए उनका बायोडाटा मंगाया गया, साथ ही उनके क्लास एक्टिविटी को जानने के लिए शॉर्ट वीडियो लेक्चर भी मंगाए गए । अंतिम चरण में शॉर्ट लिस्ट हुए शिक्षकों का इंटरव्यू लिया गया, तत्पश्चात सभी मानकों और पैमाने को देखते हुए देश भर से कुल दस चयनित शिक्षकों को आई आई टी गांधीनगर के सीसीएल (सेंटर फॉर क्रिएटिव लर्निंग ) में आमंत्रित किया गया ।
देश भर से चयनित दस शिक्षकों में  से छत्तीसगढ़ राज्य से भी एक शिक्षक का चयन हुआ, श्री नैमिष कुमार पाणिग्राही जो कि रायगढ़  जिले के  पुसौर ब्लॉक में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुसौर में  रसायन विषय के व्याख्याता  हैं।
नैमिष पाणिग्राही CTAB  में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने वाले न केवल पहले सदस्य हैं  बल्कि  देश भर से चयनित सभी शिक्षकों में से सबसे युवा शिक्षक भी बन गए हैं।
CTAB का गठन IIT गांधीनगर स्थित CCL के टीम द्वारा किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रीन केमिस्ट्री , माइक्रो केमिस्ट्री को बढ़ावा देना है साथ ही रसायन के प्रयोग आधारित अधिगम के लिए माइक्रो क्लास लैब का विकास करना है । इस उद्देश्य के सफल क्रियान्वयन के लिए सीसीएल में विशेष किट का निर्माण किया गया है ।
CTAB में चयनित सदस्य सर्वप्रथम अपने विद्यालय मे इसका प्रयोग करके एक रिपोर्ट तैयार कर IIT गांधीनगर को साझा करेंगे ताकि विभिन्न प्रयोगों में आनेवाली समस्या, इससे बच्चों को होने वाले लाभ इत्यादि का अवलोकन किया जा सके ।

सीसीएल के संस्थापक प्रोफेसर मनीष जैन सर एवं उनके सहयोगी निशा पाण्डे मैडम और श्रीशा सर जी के दिशा निर्देशन में तीन दिवसीय कार्यशाला 29 जुलाई से 31 जुलाई तक आयोजित हुआ ।
कार्यशाला  के प्रथम दिन CTAB के सदस्यों द्वारा यहां निर्मित किट और संबंधित प्रयोग को NCERT बोर्ड, राज्य बोर्ड के आधार पर उनके  उपयोगिता को देखते हुए विभिन्न कक्षाओं में विभाजन करते हुए मैपिंग का कार्य किया गया।
दूसरे दिन विभिन्न कक्षाओं में मैपिंग किए गए प्रयोगों को जमीनी स्तर पर लागू करने हेतु प्रत्येक शिक्षक द्वारा अपने विद्यालय के मूलभूत सुविधा असुविधा को देखते हुए अपनी योजना की प्रस्तुतिकरण दी गई । साथ ही उपयुक्त सुझाव भी साझा किए गए।
अंतिम दिन सभी शिक्षकों को किट का इन हैंड प्रैक्टिस कराया गया अर्थात विभिन्न प्रयोगों को स्वयं से करके देखा गया ,आवश्यक सुझाव और दिशा निर्देश दिए गए। नैमिष पाणिग्राही द्वारा भी किट और प्रयोग से संबंधित कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए जिसे पूरे टीम ने न केवल सराहा बल्कि अमल भी किया ।
रसायन जहां एक प्रयोग आधारित विषय है आज केवल परीक्षा के दृष्टिकोण से थ्योरी आधारित बनती जा रही है, यह कार्यशाला रसायन को पुनः प्रयोग आधारित बनाते हुए रुचिकर और जीवंत करने का प्रयास करेगी ।
     नैमिष पाणिग्राही ने CTAB सदस्य के रूप चयन करने के लिए IIT गांधीनगर स्थित सीसीएल टीम का धन्यवाद किया,साथ ही कार्यशाला में सम्मिलित होने की अनुमति प्रदान करने के लिए रायगढ़ डीईओ श्री के वी राव सर जी का विशेष धन्यवाद किया ।
श्री नैमिष पाणिग्राही का इस प्रकार आई आई टी जैसे  संस्थान के ‘ टीचर एडवाइजरी बोर्ड’ में चयन होना न केवल पुसौर विकासखंड के लिए बल्कि रायगढ़ जिले के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गौरव का विषय है। उपाध्यक्ष नगर पंचायत पुसौर उमेश साव एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुसौर के प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ इस बात से बहुत उत्साहित हैं तथा सभी ने उन्हें रसायन के क्षेत्र में और उपलब्धियां प्राप्त करने और आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी हैं। इस अंचल के विद्यार्थी भी निश्चित रुप से इन अनुभवों का लाभ लेकर आगे बढ़ेंगे।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical