लायन का हुआ शपथ ग्रहण समारोह, संजय अग्रवाल बने अध्यक्ष

लायन ने देश के चौथे स्तंभ पत्रकारों को किया सम्मानित
खरसिया । लायंस क्लब खरसिया सिटी का शपथ ग्रहण समारोह होटल हाउस ऑफ़ कॉमंस में आयोजित किया गया था। जिसमे मुख्यअतिथि पीएमजेएफ लायन राजकुमार अग्रवाल पूर्व गवर्नर, पूर्व मल्टीपल कौन्सिल वाईस चेयरमैन शपथ अधिकारी लायन प्रीतपाल बीएस बाली पूर्व गवर्नर और नगर के पत्रकार जनों की गरिमामय उपस्थिति में संजय अग्रवाल (दीपक मेडिकल) को अध्यक्ष पद सुन्दरमल चंदवानी सचिव तथा विनय कबूलपुरिया को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई।
निवर्तमान अध्यक्ष रामनारायण संटी सोनी ने बताया लायंस क्लब की नॉमिनेशन कमेटी के चेयरमैन लायन ऋषि अग्रवाल की अध्यक्षता में नॉमिनेशन कमेटी के सदस्यों ने क्लब के सदस्यों से परामर्श कर सत्र 2025-26 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें संजय अग्रवाल को अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
नव नियुक्त लायन अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा इंटरनेशनल एवं डिस्ट्रिक्ट से मार्गदर्शन प्राप्त कर सेवा भावी गतिविधियों में सक्रिय हिस्सेदारी निभाकर खरसिया लायन का नाम भारत के साथ अंतराष्ट्रीय स्तर पर हो ऐसा में प्रयास करूंगा इसके साथ ही सभी का आभार जताया। मनोज अग्रवाल (दवाई) मुकेश अग्रवाल (नवापारा) भी शपथ लेकर लायन के सदस्य बने। लायन डॉ हितेश गबेल को भी उत्कृष्ट कार्य करने सम्मानित किया गया। लायन द्वारा देश के चौथे स्तंभ खरसिया के पत्रकारों का सम्मान किया गया वही पत्रकारों ने भी लायन के नवनियुक्त अध्यक्ष संजय अग्रवाल को पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी । कार्यक्रम का संचालन लायन अनिल बरतुंगा द्वारा किया गया था।