Monday, December 1, 2025
Google search engine
HomeBlogनगर की धार्मिक संस्था श्री श्याम मंडल चुनाव , 23 जुलाई को...

नगर की धार्मिक संस्था श्री श्याम मंडल चुनाव , 23 जुलाई को मतदान

नगर की धार्मिक संस्था श्री श्याम मंडल चुनाव , 23 जुलाई को मतदान

एडवोकेट सुभाष बेरीवाल, मुकेश मित्तल मुख्य चुनाव अधिकारी और प्रकाश निगानिया उप निर्वाचन अधिकारी नियुक्त

रायगढ़ 10 अगस्त : नगर की धार्मिक संस्था श्री श्याम मंडल की वर्तमान कार्यकारिणी का 1 वर्ष पूर्ण हो रहा है। इसके साथ ही नवीन कार्यकारिणी का चुनावी प्रक्रिया द्वारा निर्वाचन होना है। मंडल चुनाव के लिए एडवोकेट सुभाष बेरीवाल को मुख्य निर्वाचन अधिकारी,मुकेश मित्तल कलानोरिया को सहायक चुनाव अधिकारी एवं प्रकाश निगानिया को उप निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। निर्वाचन मंडल ने 9 जुलाई बुधवार को चुनाव हेतु अधिसूचना जारी कर दी एवं चुनाव कार्यालय के बाहर चस्पा कर दिया। जिसके साथ ही श्याम मंडल में आचार संहिता प्रभावशील हो गई। अप निर्वाचन अधिकारी प्रकाश निगानिया ने बताया कि श्याम मंडल में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, सह सचिव व कार्यकारी सदस्य के पदों में चुनाव होना है। जिसके लिए 9 जुलाई बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। जिसमें दिनांक 10 जुलाई को मतदाता सूची का सूचना पटल प्रकाशन, दिनांक 11 जुलाई से 15 जुलाई तक प्रातः 10 से 12 बजे तक मतदातागण/सदस्यगण प्राथमिक मतदाता सूची के संबंध में अपनी उचित आपत्ति निर्वाचन मंडल में समक्ष कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। दिनांक 16 जुलाई को दावा आपत्ति निराकरण,17 जुलाई को अभियार्थी नामांकन फार्म प्राप्त कर सकते है। 18 जुलाई को अभियार्थी नामांकन फार्म जमा कर सकते है। 19 जुलाई को नामांकन फार्म की जाँच व स्कूटनी के पश्चात उसी दिन वैध नामांकन सूचना पटल पर चस्पा कर दिया जाएगा। 20 जुलाई को अभियार्थी नामांकन वापस ले सकते है। इसके बाद उसी दिन शेष उमीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी। तत्पश्चात 23 जुलाई 2025 को मतदान होगा एवं शाम तक निर्वाचन मंडल द्वारा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। अधिसूचना जारी करने के बाद निर्वाचन मंडल ने श्री श्याम मंडल के सभी सदस्यों/ मतदाताओं को सभी निर्वाचन प्रक्रिया में सहियोग मंगा।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical